उदयपुर की सड़कों पर घूमता दिखा खूंखार पैंथर, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप!

Last Updated:May 01, 2025, 14:27 IST
उदयपुर के दूधतलाई क्षेत्र में एक पैंथर सड़क पार करता हुआ दिखा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. वन विभाग ने निगरानी बढ़ाई है और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है. मानव-वन्यजीव संघर्ष फिर चर्चा में है. X
पैंथर मूवमेंट
हाइलाइट्स
उदयपुर में सड़क पर दिखा पैंथर, वीडियो वायरल.वन विभाग ने निगरानी बढ़ाई, नागरिकों को सतर्क रहने की अपील.मानव-वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल.
उदयपुर- उदयपुर शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दूधतलाई क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर की मौजूदगी से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है. बीती रात एक व्यक्ति ने अपनी कार से गुजरते समय एक पैंथर को सड़क पार करते हुए देखा और उसका वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में भय और चिंता का माहौल बन गया है.
पहले भी देखी गई है पैंथर की हलचलस्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब दूधतलाई में पैंथर देखा गया हो. पूर्व में भी कई बार इस क्षेत्र में पैंथर की मौजूदगी महसूस की गई थी, लेकिन इस बार की घटना विशेष चिंता का विषय बन गई है क्योंकि पैंथर अब मुख्य सड़क पर खुलेआम दिखाई देने लगा है.
मानव दखल से बढ़ रहा है खतरावन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पैंथर भोजन या पानी की तलाश में जंगल छोड़ आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे हैं. शहर के बाहरी इलाकों में हो रहे निर्माण कार्य और जंगलों की कटाई के चलते पैंथर जैसे वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों की ओर आना बढ़ता जा रहा है.
ड्रोन से निगरानी और गश्त बढ़ाई गईस्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, विशेषकर रात के समय अकेले बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें.
स्थानीय लोगों में चिंता, सुरक्षा बनी प्राथमिकतापैंथर की इस उपस्थिति ने स्थानीय निवासियों को चिंतित कर दिया है. अभिभावकों ने बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है. लोग अब रात के समय घर से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं.
मानव-वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवालयह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि शहरी विस्तार के नाम पर वन क्षेत्रों में हो रही दखलअंदाजी कब रुकेगी? और क्या हम मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर पर्याप्त तैयार हैं?
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
उदयपुर की सड़कों पर घूमता दिखा खूंखार पैंथर, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप!