बिहार में खौफनाक हत्याकांड, पति ने पत्नी को मारकर 6 महीने तक दफनाये रखा

Last Updated:March 09, 2025, 10:32 IST
Bihar Crime News: पटना के पियारपुरा थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है जो एक इंसान किस कदर क्रूर हो सकता है, इसकी कहानी कहता है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या की और शव को 6 महीने तक दफनाये रखा. पुलिस …और पढ़ें
पति ने पत्नी को मारकर 6 महीने तक शव को दफनाये रखा.
हाइलाइट्स
पति ने पत्नी की हत्या कर 6 महीने तक दफनाये रखा.पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार किया.पोस्टमार्टम के बाद साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया जारी है.
पटना. पालीगंज अनुमंडल के पियारपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खौफनाक हत्याकांड के खुलासे से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, पति ने पत्नी को मारकर 6 महीने तक दफनाया और पति परिजनों को लगातार बरगलाता रहा.लकिन, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पति और ससुर गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने कब्र से कंकाल निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि शव की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि इसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. अब पटना एम्स में पोस्टमार्टम कराकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया की जा रही है.
पुलिस के खुलासे के अनुसार, नंदकिशोर चौधरी ने अपनी पत्नी पिंकी देवी की बेरहमी से हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था. हत्या के बाद उसने पिंकी के परिजनों से किसी भी तरह का संपर्क नहीं होने दिया. जब परिवारवालों को शक हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तब भी पुलिस ने पांच महीने तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. आखिरकार पुलिस दबाव में आई और जब जांच आगे बढ़ी, तो चौंकाने वाला सच सामने आया. आरोपी पति नंदकिशोर चौधरी और उसके पिता शकलधारी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महरिया गांव में नदी के किनारे जमीन खुदवाई, जहां से पिंकी देवी का पूरी तरह सड़ा-गला शव बरामद हुआ. शव की हालत ऐसी थी कि पहचान भी मुश्किल थी.पटना एम्स में पोस्टमार्टम कराकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया की जा रही है.
पिंकी देवी की शादी महज एक साल पहले धूमधाम से नंदकिशोर चौधरी से कराई गई थी. लेकिन, शादी के बाद से ही ससुराल में उसके साथ अत्याचार किए जाने की आशंका जताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि नंदकिशोर ने शादी के कुछ ही महीनों में मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी थी. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि नंदकिशोर चौधरी ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की? क्या इसके पीछे दहेज का लालच था, या फिर अवैध संबंधों का कोई राज छुपा हुआ है? पुलिस इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. हल्की पुलिस और परिजन गाला घोंटकर मारने की बात कर रही है जो पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा.बहरहाल, इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग यह सोचकर सहम गए हैं कि इंसान किस हद तक क्रूर हो सकता है!
First Published :
March 09, 2025, 10:32 IST
homebihar
खुलासा: बिहार में खौफनाक हत्याकांड, पति ने पत्नी को मारकर 6 महीने दफनाये रखा