जिस सपने को बाप पूरा न कर सके, बेटी ने कर दिखाया चमत्कार, दुबई में लहराया तिरंगा

Last Updated:April 24, 2025, 15:12 IST
जयपुर की लक्षिता महलावत ने यूथ एशियन अंडर-18 चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी हैं. लक्षिता ने अपने पिता का अधूरा सपना पूरा कर दिखाया.
लक्षिता महलावत ने 41.30 मीटर थ्रो फेक कर कांस्य पदक जीता।
अंकित राजपूत /जयपुर- जयपुर की होनहार खिलाड़ी लक्षिता महलावत ने सऊदी अरब में आयोजित छठी यूथ एशियन अंडर-18 चैंपियनशिप में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और शहर का नाम रोशन किया. उन्होंने 41.30 मीटर डिस्कस थ्रो करके यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
36 एशियाई देशों के बीच भारत को दिलाया सम्मानलक्षिता ने इस चैंपियनशिप में 36 एशियन देशों के एथलीट्स के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मेडल हासिल किया. यह जीत न सिर्फ उनका व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि भारत के एथलेटिक्स क्षेत्र में उभरती प्रतिभा का प्रतीक भी है.
वैशाली नगर से इंटरनेशनल मंच तकलक्षिता जयपुर के वैशाली नगर की निवासी हैं और वर्तमान में जयश्री पेड़ीवाल हाई स्कूल की 12वीं की छात्रा हैं. उन्होंने 2022 में डिस्कस थ्रो की शुरुआत की थी और केवल कुछ वर्षों में ही उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर दिखाया.
खेल की प्रेरणा पिता और चाचा से मिलीलक्षिता को एथलेटिक्स की प्रेरणा उनके पिता नरेश चौधरी और चाचा दिनेश चौधरी से मिली. उनके पिताजी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं और पूर्व एथलीट भी रहे हैं.
पिता का सपना बेटी ने किया साकारनरेश चौधरी का सपना था कि वह इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए मेडल जीतें, लेकिन ड्यूटी के कारण वह यह सपना पूरा नहीं कर सके. अब उनकी बेटी लक्षिता ने यह सपना पूरा कर उन्हें गौरव का एहसास कराया है.
मेडल जीतने पर हुआ भव्य स्वागतजब लक्षिता मेडल जीतकर जयपुर लौटीं, तो जयपुर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. अब लक्षिता का अगला लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतना है. इसके लिए वह रोजाना सुबह-शाम अभ्यास करती हैं.
खेल के साथ पढ़ाई और पेंटिंग की भी शौकीनखेल के साथ-साथ लक्षिता को किताबें पढ़ना और पेंटिंग करना भी बहुत पसंद है. यह संतुलन उनके व्यक्तित्व को और भी खास बनाता है.
गोल्ड और सिल्वर मेडल्स की लंबी लिस्टलक्षिता अब तक कई चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं.
नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 – गोल्ड
सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 – गोल्ड
एसजीएफआई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 – सिल्वर
राजस्थान स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 – गोल्ड
राजस्थान स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 व 2025 – गोल्ड
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 15:12 IST
homerajasthan
जिस सपने को बाप पूरा न कर सके, बेटी ने कर दिखाया चमत्कार, दुबई में लहराया तिरं