पापा के साथ चक्कों के नीचे चकनाचूर हुए मासूम बेटी के सपने, ननिहाल से बाहर निकलते ही लेने आ गई मौत
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर से सटे खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई. इन दोनों को एक लोडिंग ट्रक ने टायरों के नीचे रौंद डाला. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलााश में जुटी है.
टपूकड़ा थाना पुलिस के अनुसार हादसा इलाके के मीठियावास मोड़ पर गुरुवार को हुआ. वहां एक लोडिंग ट्रक ने बाइक पर जा रहे पिता और बेटी को पीछे से टक्कर मार दी. इससे दोनों की वहीं पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ पिता अपनी ढाई साल की बेटी को ननिहाल से लेकर अपने घर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. सूचना लगते ही टपूकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को टपूकड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
लोडिंग ट्रक ने पीछे से मारी टक्करपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डीग पहाड़ी के मोटूका छपरा गांव का रहने वाला खालिद अपनी ढाई साल की बेटी सिगरा को लेने के लिए अपने ससुराल गांधोला में आया हुआ था. वह अपनी बेटी सिगरा को लेकर अपने गांव मोटूका छपरा जा रहा था. जैसे ही वह टपूकड़ा के मीठियावास मोड पर पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक लोडिंग ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.
पलभर में दोनों बाप बेटी की जान चली गईइससे दोनों नीचे गिर पड़े. बाद में ट्रक उनको रौंदता हुआ आगे निकल गया. पलभर में दोनों बाप बेटी की जान चली गई. हादसा होते ही मौके पर ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के ससुराल वाले अस्पताल में मौजूद हैं. मृतक के परिजनों के आने के बाद ही आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 08:42 IST