मजे से गाड़ी चला रहा था ड्राइवर, फिर अचानक दिखा कुछ ऐसा.. ट्रक छोड़ सरपट भागा

मानसून सीजन अक्सर सांप या कीड़े-मकोड़े निकलते रहते हैं. कई बार लोगों को पता नहीं होता है लेकिन उसके साथ ही कोई खतरनाक जीव बैठा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ है एक लोडिंग वाहन के ड्राइवर के साथ.
लोडिंग वाहन में 3 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप बैठा हुआ था. जिसे बाद में रेस्क्यू कर निकाल लिया गया. सांप ड्राइवर के पास वाली कंडक्टर सीट के नीचे छुपा हुआ था. इसके बारे में ड्राइवर को कोई जानकारी भी नहीं थी.
वह मजे से ड्राइव करके जा रहा था. गाड़ी लेकर वह घर आ गया. लेकिन जैसे ही वह गाड़ी बंद करके उतरा 3 फीट लंबा ब्लैक कोबरा ड्राइवर के पास वाली कंडक्टर सीट के नीचे छुपा हुआ था. वह ब्लैक कोबरा को देखकर डर गया.
उसने गाड़ी को लॉक कर दिया जिसके बाद तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को फोन किया. जिन्होंने आवली रोजड़ी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर गाड़ी के अंदर से सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में रिलीज कर दिया .
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि दो पहिया और चार पहिया वाहनों में लगातार ब्लैक कोबरा सांप जंगली छिपकली के प्रवेश करने के मामले आ रहे हैं. अब एक नया मामला आवंली रोजड़ी इलाके में डीजे की गाड़ी का आया है, जिसमें प्रीतम नामक के व्यक्ति अपनी डीजे की गाड़ी को लेकर गया था और वापस भी आ गया.
घर पहुंचा तब गाड़ी बंद करते ही अचानक पास की सीट से कोबरा बाहर निकाला और वापस अंदर चला गया. जिसे देखकर प्रीतम डर गया और तुरंत रेस्क्यू के लिए सूचना दी. प्रीतम को कोबरा साँप के बारे में पता भी नहीं था की गाड़ी के अंदर कोबरा सांप बैठा हुआ है. वह आराम से गाड़ी लेकर गया अपना काम किया और वापस घर आ गया तब जाकर कोबरा सांप बाहर आया.
Tags: Cobra snake, Local18
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 10:58 IST