The Eccentric Lover Kidnapped The Girl In The Middle Market – सनकी आशिक ने मां के संग स्कूटर पर जा रही लड़की के साथ बीच बाजार कर डाला बड़ा कांड
पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है। गाड़ी सवार तीनों को हिरासत में ले लिया गया है।
जयपुर
अपनी मां के साथ स्कूटर पर बैठकर बाजार जा रही एक लड़की को बीच बाजार तीन युवकों ने Kidnap कर लिया। उसे जबरन अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए। Mother ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पूरे शहर की Police भी तुरंत एक्टिव हो गई और करीब दो घंटे मे ही अपहरण करने वाले तीनों युवकों को दबोच लिया गया। लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया गया और Sunday रात उसके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
मामले की जांच Jodhpur जिले की चैपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे के बाद क्षेत्र में स्थित बिडला स्कूल के सामने से लड़की अपनी मां के साथ स्कूटी से गुजर रही थी। इसी दौरा एसयूवी में आए तीन लड़कों ने लडकी का अपहरण कर लिया। उसे बनाड थाना क्षेत्र की ओर ले गए। लेकिन नाकाबदंी के दौरान लड़के पकडे गए। उनमे से मुख्य आरोपी का नाम सुनील बताया जा रहा है।
वह प्राॅपर्टी का कारोबार करता है। पुलिस ने बताया कि लड़की नाबालिग है। अपहरण करने वाले लड़के का आरोप है कि वह एक साल से मोबाइल फोन के जरिए लडकी के संपर्क में था। दोनो के बीच सभंव प्रेम प्रसंग था। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है। गाड़ी सवार तीनों को हिरासत में ले लिया गया है।