Rajasthan
The education department has banned the use of green ink | शिक्षा विभाग का हरे इंक को लेकर बड़ा फैसला, जानिए क्या ?
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 10:40:24 am
अब हरे इंक का प्रयोग नहीं कर सकेंगे संस्था प्रधान
शिक्षा विभाग का हरे इंक को लेकर बड़ा फैसला, जानिए क्या ?
जयपुर। अगर आप शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और स्कूल या कार्यालय में अपनी उपस्थिति हरी स्याही वाले पैन से करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। शिक्षा विभाग ने अपने विभिन्न कार्यालयों और स्कूलों में शिक्षकों, अधिकारियों और कार्मिकों के हरी स्याही का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। संयुक्त् निदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से इस संबंध में आदेश दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि विभिन्न् कार्यालयों और स्कूलों का अवलोकन करने पर यह पाया गया कि कार्यालय अध्यक्ष, संस्था प्रधान, पीईईओ और अन्य अधिकारी अपनी उपस्थिति हरी स्याही वाले पेन से करते हैं जिससे कई प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं या फिर होने की संभावना रहती है।