पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए, रातभर दर्द से तड़पती रही बुजुर्ग महिला, सुबह पता चला कि…

Last Updated:October 11, 2025, 00:00 IST
गंगापुर में एक दंपत्ती ने मजदूरी के बहाने एक बुजुर्ग महिला के चांदी के कड़े लूटने के लिए बेरहमी से दोनों पैर काट डाले. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. सांकेतिर तस्वीर- CANVA
गंगापुर: राजस्थान के गंगापुर शहर में उस रात कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हिला दिया. यहां 60 साल की कमला देवी जो सीतौड़ की ढाणी बामनवास की रहने वाली थी, मजदूरी करने के लिए घर से निकली थीं. रास्ते में उनकी मुलाकात एक दंपति से हुई राम अवतार और उसकी पत्नी तनु उर्फ सोनिया. दोनों ने उन्हें मीठे शब्दों में कहा कि पास में ही काम है, मजदूरी के पैसे भी अच्छे मिलेंगे. भरोसे में आकर कमला उनके साथ चली गई. लेकिन कमला को क्या पता था कि वो जिन लोगों पर भरोसा कर रही हैं, वही उन्हें दर्दनाक मौत के मुंह में धकेलने वाले हैं.
yamini singh
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें
Location :
Gangapur,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 00:00 IST
homecrime
पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए, रातभर दर्द से तड़पती रही बुजुर्ग महिला, सुबह…