माता के दर्शन को आया भालू का पूरा परिवार, पहले नवाया शीश, फिर मांगने लगा प्रसाद
माउंट आबू/प्रतीक सोलंकी: कहा जाता है कि मांउट आबू 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास स्थान है. यहां पर कई अनोखी गाथाएं सुनने को मिलती है. आज हम बात कर रहे है माउंट आबू के अर्बुदांचल के अधरदेवी माता मंदिर की, जहां हर साल की तरह इस साल भी भालुओं का पूरा परिवार दर्शन करने आया. परिवार को देखकर लोग भी हैरान रह गए. आपको बता दे कि सिरोही स्थित इस मंदिर में नवरात्र के दौरान भालुओं का झुंड दर्शन करने आता है. माता के दर्शन करने के बाद सभी प्रसाद खा कर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चले भी जाते हैं.
इस साल नवरात्र में हर साल की तरह पूजा-पाठ करते लोग नजर आए. माता के महिमा अपरंपार है. मां अंबे के दर्शन करने के लिए दूर-दराज से लोगों को आते हुए आपने सुना होगा लेकिन माउंट आबू के अदर देवी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र पर भालुओं का झुंड माता के दर्शन करने आया. इस अलौकिक नजारे को देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु हर साल आते हैं और हैरान रह जाते हैं.
स्थित है शक्तिपीठआपको बता दें कि माउंट आबू का यह शक्तिपीठ 52 शक्तिपीठों में से एक है. यहां पर माता के मंदिर की स्थापना माता पार्वती के होंठ गिरने के कारण हुई थी. इस मंदिर में भगवान की मूरत जमीन से ऊंची उठी हई है. ये माता मंदिर सिर्फ इसी चमत्कार के लिए नहीं, बल्कि अपने खास भक्त के लिए भी जाना जाता है. यहां माता के दर्शन के लिए इंसान ही नहीं, बल्कि भालू भी आते हैं. भालू अपने पूरे परिवार के साथ आते हैं और दर्शन करने के बाद प्रसाद मांगते हैं.
पुजारी देते हैं प्रसादमंदिर में भालू भक्तों की तरफ ही दर्शन के लिए आते हैं. इसके बाद पुजारी से प्रसाद की डिमांड करते हैं. पुजारी खुद मंदिर के प्रांगण में भालुओं के परिवार को प्रसाद देते हैं. भालू उनसे प्रसाद लेकर ग्रहण करते हैं. जैसे ही सभी का प्रसाद खत्म होता है ये वापस जंगल में चले जाते हैं. इस दौरान भालू मंदिर में आए किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Durga Puja festival, Hindu Temples, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 15:56 IST