Rajasthan

देश की पहली डबल डेकर ट्रेन का बदलेगा लुक, सभी कोच होंगे हाईटेक, कम किराए में लग्जरी सुविधाएं-Delhi Double Decker Train, The entire look of the country’s first double-decker train is going to change after 10 years, all coaches will be renovated

अलवर. देश की पहली डबल डेकर ट्रेन और जयपुर से दिल्ली के बीच अलवर होते हुए चलने वाली डबल डेकर ट्रेन का लुक अब पूरी तरह से बदलने वाला है. इस डबल डेकर ट्रेन में अब यात्रियों को और भी कई तरह की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. इतना ही नहीं इस ट्रेन के अंदर से एकदम लुक बदलने से जयपुर से दिल्ली तक का सफर यात्रियों के लिए और भी आरामदायक और सुगम होने वाला है. जानकारी के अनुसार 2012-13 से संचालित होने वाली इस डबल डेकर ट्रेन के सभी कोचों का 10 साल के बाद पहली बार नवीनीकरण किया जा रहा है, जिससे, इसमें यात्रियों को पहले की तुलना में और भी अधिक सुविधाएं के साथ आरामदायक सफर का अनुभव हो सकें.

नवीनीकरण से मिलेगा बेहतर सफर का अनुभवइस ट्रेन के 21 कोचों का नवीनीकरण अजमेर रेलवे कारखाने में किया जा रहा है. नवीनीकरण के तहत कोचों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें साफ – स्वच्छ शौचालय, सेंसर इंडिकेटर, और उच्च गुणवत्ता की कई सुविधाएं इस ट्रेन में पहले की तुलना में बढ़ाई गई है. यह डबल डेकर ट्रेन, जयपुर से दिल्ली सराय, रोहिल्ला होते हुए अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली के यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है. और अब तो नवीनीकरण के बाद इस ट्रेन का सफर और भी आरामदायक होने वाला है.इसके साथ ही, इसका किराया भी अधिक नहीं होने के कारण यह ट्रेन यात्रियों के लिए कई सालों से एक किफायती भीविकल्प बनी हुई है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन के कोचों का निर्माण 2012-13 में किया गया था. कोच पुराने होने के कारण इनका नवीनीकरण जरूरी हो गया था, जिससे यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जा सके. जनवरी 2024 में अजमेर स्थित कारखाने में डबल डेकर ट्रेन के सभी 21 कोचों का नवीनीकरण पूरा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि ट्रेन का नवीनीकरण होने के बाद अब यात्री पहले की तुलना में कई लग्जरी सुविधा इस डबल डेकर ट्रेन में ले सकेंगे.

नवीनीकरण के बाद डबल डेकर ट्रेन में मिलेगी यह नई सुविधानवीनीकरण के बाद इस डबल डेकर ट्रेन के सभी कोचों के बाहरी पैनल पर नया पेंट किया गया है और शौचालयों को अपग्रेड किया गया है. इसमें इलेक्ट्रो नयूमेटिक प्रेशर युक्त फ्लशिंग सिस्टम, वाश बेसिन, मिरर, और सेंसर युक्त इंडिकेटर जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे स्वच्छता और सुरक्षा में सुधार हुआ है. इस डबल डेकर ट्रेन में नवीनीकरण के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए सीटों को अधिक आरामदायक बनाने का काम किया गया है, साथ ही सीटों के कुशन, हैंडल, अपहोल्स्ट्री और रिक्लाइनिंग को बेहतर बनाया गया है ताकि यात्रियों को थकान महसूस न हो. इसके अलावा ट्रेन के 21 कोचों में नई दक्ष एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे ट्रेन की रोशनी में भी सुधार हुआ है. साथ ही, डेक एरिया में अतिरिक्त एसी वेंट लगाए गए हैं, जिससे बेहतर कूलिंग सफर के दौरान यात्रियों को मिल सके.

नवीनीकरण के बाद, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में नए मैगजीन पॉकेट, गुणवत्ता युक्त विंडो ग्लास और रोलर ब्लाइंड्स लगाए गए हैं. इसके अलावा, कोच के बीच स्लाइडिंग दरवाजे भी लगाए गए हैं, जिससे कोच में आवाजाही और अधिक आसान हो गई है. सीढ़ियों पर लगे हैंडल की रिपेयरिंग भी की गई है ताकि यात्रियों को चढ़ने और उतरने में आसानी हो.

इस नवीनीकरण के बाद इस ट्रेन को पहले से कहीं और अधिक आकर्षक बनाया गया है. इतना ही नहीं नवीनीकरण के बाद इस ट्रेन का दिल्ली तक का सफर यात्रियों के लिए और भी ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक हो होने वाला हैं.

Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 21:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj