Rajasthan
चावल के दाने पर लिख दिया पूरा राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत, PM से लेकर विदेशी नेता तक मुरीद

05
नीरू छाबड़ा बताती हैं कि उनकी इस कला के लिए उन्हें नेशनल मेरिट अवॉर्ड, राजस्थान सरकार से स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में नीरू छाबड़ा ने लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों से मतदान करने की अपील को लेकर भी चावल के दाने पर लेखन कर संदेश दिया हैं जिसमें उन्होंने चावल के दाने पर स्लोगन लिखा हैं. ‘जन जन का यही विचार, जन जन की चेतना है, लोकतंत्र को बचाना है, मतदाता को जगाना है, मतदान करना हमारा अधिकार है’, ‘निर्णय लो, निर्णायक बनो, मताधिकार का उपयोग करो नीरू छाबड़ा बताती हैं कि लोग मतदान को उत्सव की तरह मनाएं और ज्यादा से ज्यादा वोट दें, इसलिए उन्होंने इस विषय पर चावल पर लिख कलाकृतियाँ तैयार की हैं.