Dengue Prevention Tips: अप्रैल में डेंगू का खतरा! देहरादून में 18 केस, इन देसी नुस्खों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर

Last Updated:April 18, 2025, 17:06 IST
Natural Remedies to Prevent Dengue: उत्तराखंड में मौसम बदलते ही डेंगू ने दस्तक दे दी है. राजधानी देहरादून के दो निजी अस्पतालों में 15 दिन में 18 मरीज मिले हैं. लोकल 18 ने जानकार जगदीश चंद्र सेमवाल से डेंगू से ब…और पढ़ेंX
देहरादून में डेंगू के मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है.
देहरादून. गर्मियों के मौसम में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते हैं क्योंकि इस मौसम में एडीज मच्छर तेजी से पनपते हैं. डेंगू से बचाव के लिए दवाओं और सरकारी उपायों के साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय भी बेहद कारगर हो सकते हैं, जैसे- तुलसी और लौंग की चाय, लहसुन का इस्तेमाल, लेमनग्रास ऑयल का स्प्रे, तुलसी और कपूर का धुआं, गिलोय का काढ़ा आदि. उत्तराखंड में मौसम बदलाव के (Dengue Prevention Tips) साथ ही डेंगू ने दस्तक दे दी है. राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं. पिछले 15 दिन में दो निजी अस्पतालों में 18 मरीज पॉजिटिव पाए गए. लोकल 18 ने जानकार जगदीश चंद्र सेमवाल से उन प्राकृतिक तरीकों को समझा, जिससे आपके आसपास डेंगू के मच्छर पनप भी नहीं पाएंगे. आइए, विस्तार से समझते हैं.
उन्होंने कहा कि नीम में एंटीबैक्टीरियल और मच्छर भगाने वाले गुण होते हैं. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर नहाने से लाभ होता है. पुराने समय में घर में नीम के धुएं का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे आसपास मौजूद मच्छर भटकते नहीं थे.
तुलसी और लौंग की चाय: तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है. तुलसी के पत्तों को उबालकर पिएं या इसमें लौंग डालकर चाय बनाएं. ये औषधीय पेय आयुर्वेद में कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है.
गिलोय का काढ़ा: गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. गिलोय की डंडी को उबालकर उसका काढ़ा पिएं. ये नियमित रूप से करें, जिसके बाद आपको जल्द ही असर दिखाई देने लगेंगे.
लहसुन का इस्तेमाल: लहसुन की गंध से मच्छर दूर रहते हैं. लहसुन को पानी में उबालकर उस पानी से कमरे का स्प्रे करें. घर के कोनों में मौजूद मच्छरों को भगाने के लिए ये बेहद फायदेमंद तरीका होता है.
लेमनग्रास ऑयल का स्प्रे: लेमनग्रास में सिट्रोनैल नामक तत्व होता है, जो मच्छरों को दूर भगाता है. लेमनग्रास ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें या डिफ्यूजर में डालें. मच्छर लेमनग्रास से भागते हैं इसलिए अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.
तुलसी और कपूर का धुआं: एक छोटी कटोरी में कपूर और सूखे तुलसी के पत्ते जलाएं और उसका धुआं पूरे घर में फैलाएं. यह प्राकृतिक उपाय न केवल मच्छरों को दूर भगाता है बल्कि घर के वातावरण को भी शुद्ध करता है. नियमित रूप से इसका उपयोग करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है और डेंगू जैसे संक्रमणों से बचाव होता है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
April 18, 2025, 17:06 IST
homelifestyle
अप्रैल में डेंगू का खतरा, इन देसी नुस्खों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.