Rajasthan congress to appoint 2 district presidents in jaipur jodhpur and kota Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot

जयपुर. मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद कांग्रेस (Rajasthan congress) में बड़ा टास्क संगठन में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां करना है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasara) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं. कई जगह विवाद और खींचतान के चलते पहले चरण में केवल बिना विवाद वाले जिलों में ही जिलाध्यक्षों (District president) की घोषणा की जाएगी. आधे जिलों में अब भी सहमति नहीं बनी है.
डोटासरा पहले जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की तैयारी कर रहे हैं. आधे से ज्यादा जिलाध्यक्षों का पैनल कांग्रेस हाईकमान के पास भेजा जा चुका है. हाईकमान की मंजूरी मिलते ही करीब 18 से 20 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी.
कांग्रेस में अभी 39 जिलाध्यक्ष के पद हैं. जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर में अभी शहर और ग्रामीण के जिलाध्यक्ष हैं. अब दो नगर निगम वाले तीन शहरों जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो दो शहर जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद इन तीन जिलों में तीन-तीन जिलाध्यक्ष हो जाएंगें. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए हाईमान से मंजूरी का इंतजार है.
पायलट की बगावत के बाद से संगठन के पद खाली
हाईकमान से मंजूरी मिलते ही जल्द ही इन जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस में पिछले साल जुलाई में सचिन पायलट की बगावत के बाद से जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी जिला-ब्लॉक कार्यकारिणी भंग चल रही हैं. डेढ़ साल से बिना जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के ही संगठन चल रहा है. जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद ही जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी में भी नियुक्तियां होंगी.
खींचतान की वजह जिला और ब्लॉक अध्यक्ष में हो रही देरी
कांग्रेस में बड़े नेताओं की खींचतान को ही जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों में देरी की वजह बताई जा रही है. अब मंत्रिमंडल फेरबदल में सचिन पायलट और अशोक गहलोत खेमों के बीच बनी सहमति से संगठन में नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है. अब दिसंबर में संगठन की नियुक्तियां होने की संभावना है. कांग्रेस में अब भी स्थानीय स्तर की खींचतान बरकरार है, इस वजह से पहले चरण में संगठन के जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Congress politics, Govind Singh Dotasara, Jaipur news, Rajasthan news in hindi