The faith was such that the portrait made after spending 50 thousand rupees was presented in the Shiv temple. – News18 हिंदी

रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग शिवालयों और बारह ज्योर्तिलिंगों में भक्ति की सरिता बहती नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ सरहदी बाड़मेर में एक पेंटर की एक महीने की मेहनत से सजा शिव परिवार लोगों के सामने होगा.
महाशिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखकर शिव की आराधना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन शिव-पार्वती विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे. ऐसे में बाड़मेर के एक व्यक्ति ने अपनी आस्था के अनुरूप मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर में एक पोर्टेट भेंट किया है जो काफी चर्चाओं में है.
पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर के ओमप्रकाश जांगिड़ हैंड पेंटिंग और ऑयल पेंटिंग करते हैं. शहर के रॉय कॉलोनी निवासी जांगिड़ 35 साल से पेंटिंग कर रहे हैं. इस शिवरात्रि के अवसर पर उन्होंने 50 हजार रुपए लगाकर शिव परिवार की पेंटिंग बनाई है. इसे महाशिवरात्रि के दिन बाड़मेर में स्थित मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर को भेंट किया है. पेंटर ओमप्रकाश जांगिड़ बताते हैं कि फेब्रिक, परल, मेटेलिक, एनामल पेंट का उपयोग कर उन्होंने भगवान शिव के परिवार का पोर्ट्रेट पहली बार बनाया है.
इस तस्वीर में भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय व गणेश भगवान की छवि है. इसके साथ ही इनकी सवारी का भी बेहद शानदार चित्रण किया गया है. जांगिड़ हालांकि ऑयल पेंटिंग की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन शिव परिवार का चित्र उन्होंने पहली बार बनाया है. ओमप्रकाश जांगिड़ ने महाशिवरात्रि के दिन यह चित्रण मनोकामना महादेव मंदिर में भेंट किया है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 20:07 IST