राजस्थान में तापमान में गिरावट, अगले सप्ताह फिर बढ़ेगी गर्मी.

राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. तापमान में बढ़ोतरी के चलते गर्मी तेज हो गई है. दिन के समय धूप लोगों को सताने लगी है. इसके साथ ही लू के थपेड़े भी महसूस होना शुरू हो चुके हैं. मार्च के महीने में ही जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान धोलपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंता बांरा में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अपडेटपश्चिमी विक्षोभ 60°E देशांतर और 25°N अक्षांश के उत्तर में 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है.पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय.
साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान,28 मार्च से 3 अप्रैल 2025 अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क, हल्की बारिश की संभावना.4 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025: राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 35.0 डिग्री, अलवर में 37.0 डिग्री, जयपुर में 36.2 डिग्री, सीकर में 34.5 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 35.4 डिग्री, जैसलमेर में 33.1 डिग्री, जोधपुर में 35.3 डिग्री, बीकानेर में 35.4 डिग्री, चूरू में 37.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 35.8 डिग्री और माउंट आबू में 25.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 24.9 डिग्री, अलवर में 18.8 डिग्री, जयपुर में 25.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 23.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.2 डिग्री, बाड़मेर 23.0 डिग्री, जैसलमेर में 19.7 डिग्री, जोधपुर में 21.0 डिग्री, बीकानेर में 22.8 डिग्री, चूरू में 20.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 22.4 डिग्री और माउंट आबू में 13.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार आज 28 मार्च को जोधपुर, नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले सप्ताह से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 28 मार्च तक रहने की संभावना है, जिसके बाद गर्मी का प्रभाव बढ़ने लगेगा और तापमान में वृद्धि होगी.