The fall in the stock market created better opportunities for investor | शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के लिए बेहतर अवसर बने

लंबे समय के निवेशकों ( investore) के लिए बाजार में अभी की गिरावट एक बेहतर अवसर लेकर आई है। अगले 12 से 18 महीने के लिए सिस्टैमैटिकली निवेश ( systematic investment plan ) किया जा सकता है। इस दौरान लार्ज कैप शेयर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
जयपुर
Published: March 10, 2022 11:44:50 pm
लंबे समय के निवेशकों के लिए बाजार में अभी की गिरावट एक बेहतर अवसर लेकर आई है। अगले 12 से 18 महीने के लिए सिस्टैमैटिकली निवेश किया जा सकता है। इस दौरान लार्ज कैप शेयर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। निवेशकों को ऐसे समय में असेट अलोकेशन करना चाहिए, जो सिस्टैमैटिक निवेश इक्विटी और डेट फंड में हो। मार्केट सेगमेंट में मिड और स्माल कैप की तुलना में लार्ज कैप अच्छे साबित होंगे। पिछले 6 महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 15.41 अरब डॉलर के शेयर्स बेचे हैं, जो साल 2008 के बाद से सबसे ज्यादा है। ये निवेशक ज्यादातर लार्ज कैप में ही निवेश करते हैं। इक्विटी सेगमेंट के निवेशक अगले 2 से 3 सालों के आधार पर निवेश कर सकते हैं। अगर यूक्रेन का मामला जल्द ही सुलझ जाता है, तो बाजार में तेज रैली दिखेगी। हालांकि तेल की ऊंची कीमतें जरूर भारत के लिए चिंता वाली हैं। उनका कहना है कि 2020 मार्च के बाद से भारतीय बाजार ने अच्छी खासी रिकवरी की है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के कार्यकारी निदेशक एस. नरेन के मुताबिक, मार्च 2020 में सेंसेक्स के 26 हजार तक जाने के बाद यह फिर से 62 हजार के लेवल को टच कर गया। जिन लोगों ने इस गिरावट में निवेश किया होगा, उनके निवेश का वैल्यू डेढ़ साल में ही अच्छा खासा बढ़ा है। इस तरह से बाजार की ऐसी गिरावट निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होती हैं। पिछले दो सालों का अगर रिटर्न देखें तो 9 मार्च तक इक्विटी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की तमाम स्कीम्स ने 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसके ब्लूचिप फंड ने 26.53 फीसदी, लार्ज और मिड कैप फंड ने 30.52 फीसदी, मल्टीकैप फंड ने 26.19 फीसदी, इंडिया अपोर्च्युनिटीज फंड ने 39.87 फीसदी, वैल्यू डिस्कवरी फंड ने 39.13 फीसदी, फोकस्ड इक्विटी फंड ने 31.81 और डिविडेंड यील्ड इक्विटी ने 39.23 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसकी हाइब्रिड स्कीम में इक्विटी एंड डेट फंड का रिटर्न इसी दौरान 32.93 फीसदी, मल्टी असेट फंड 31.61 फीसदी, असेट अलोकेटर फंड ऑफ फंड ने 18.59 फीसदी और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 16.91 फीसदी का रिटर्न दिया है। वे कहते हैं कि लंबे समय में इक्विटी का नजरिया पॉजिटिव ही रहता है। चाहे वह 2008 का संकट रहा हो, 2020 का रहा हो या अभी का हो, बाजार हर गिरावट से तेजी से निकला है। ऐसे में मल्टी असेट स्कीम आगे चलकर अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के लिए बेहतर अवसर बने
अगली खबर