जैसलमेर: मृतक कंडक्टर का नाम बहाली सूची में शामिल, परिवार हैरान.

Last Updated:March 19, 2025, 15:09 IST
Jaisalmer News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया. जिसमें 17 कंडक्टरों को नौकरी वापस मिली, लेकिन एक नाम देखकर हरकोई चौंक गया. अब दोबारा फाइलें खुलेंगी.
राजस्थान रोजवेज विभाग की लिस्ट में गड़बड़ी.
हाइलाइट्स
17 कंडक्टरों की नौकरी बहाल की गई.मृतक अनिल स्वामी का नाम सूची में शामिल.गड़बड़ी की जांच जारी, सूची में सुधार होगा.
जैसलमेरः राजस्थान के जैसलमेर में सड़क परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां विभाग ने नौकरियां बहाल करने वाली लिस्ट में गड़बड़ी कर दी. सूची में एक ऐसे व्यक्ति का नाम तक शामिल कर दिया जिसकी मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं बल्कि युवक तबादला तक कर दिया. जब यह बात परिवार को पता चली, तो वह भी हैरान रह गए.
जैसलमेर मुख्यालय से रोडवेज विभाग ने मंगलवार को 17 कंडक्टरों की नौकरी बहाल करने की सूची जारी की थी. यह सूची रोडवेज ED (ट्रैफिक) डॉ. ज्योति चौहान के आदेश के बाद जारी की गई, लेकिन इसे बनाने वालों गफलत पैदा कर दी. लिस्ट में एक मृतक कंडक्टर अनिल स्वामी का नाम शामिल कर दिया. बहाली के बाद उनका तबादला तक कर दिया, जबकि अनिल स्वामी की कुछ दिन पहले असामयिक मौत हो चुकी है. ऐसे में मृतक का परिवार तक हैरत में पड़ गया.
मृतक अनिल स्वामी श्रीगंगानगर के घड़साना मंडी के रहने वाले थे. जो पहले राजस्थान रोडवेज में बतौर कंडक्टर तैनात थे, लेकिन सस्पेंशन या किसी अन्य वजह से उनकी नौकरी चली गई थी. परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी असामयिक मौत हो गई. जिसके बाद से परिवार में दुख का माहौल था. अब जब 18 मार्च को रोडवेज कंडक्टरों की बहाली की गई, तो उसने अनिल का नाम भी सामने आया. जिसे देखकर परिवार हैरत में पड़ गया.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया. जिसमें 17 कंडक्टरों के नाम दिए गए हैं. उनके पद बहाल किए गए हैं. इसी लिस्ट में मृतक अनिल स्वामी का नाम शामिल है. उनका ट्रांसफर भी किया गया है. अब इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद जांच की जा रही है. अब लिस्ट में सुधार कर दोबार जारी किया जा सकता है.
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 15:09 IST
homerajasthan
17 कंडक्टरों को वापस मिली नौकरी, लेकिन एक नाम ने सबको चौंकाया