The family went to the wedding, the house was cleaned from behind | शादी में गया था परिवार, पीछे से घर हुआ साफ
शहर में मानसरोवर, हरमाड़ा और करधनी में हुई चोरियां
जयपुर
Published: April 16, 2022 03:32:13 pm
करणी विहार थाना इलाके में चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए और सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। वारदात के समय पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए अलीगढ़ उत्तर प्रदेश गया हुआ था। उधर हरमाड़ा थाना इलाके में चोर चांदी और बीस हजार रुपए ले गए। वहीं करधनी थाना इलाके में चोरों ने दो लाख रुपए और सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में लालरपुरा रोड गांधीपथ पश्चिम निवासी रचित शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 11 अप्रेल को वह परिवार सहित बुआ जी के लडके की शादी मे शमिलित होने के लिए परिवार सहित अलीगढ उतर प्रदेश गया था। 14 अप्लेल को चोर चोर मकान का ताला तोड कर चोरी कर ले गए। ताला टूटा हुआ देख पड़ोसी ने इसकी सूचना दी तो वह जयपुर पहुंचे। घर के ताले टूटे हुए थे और कमरों मे सामान बिखरा पडा था। चोर अलमारी में रखे 80 हजार रुपए चार चांदी की पायजेब, एक सोने की चैन, एक सोने कान के झुमके की एक जोडी गायब मिले। उधर हरमाड़ा थाना इलाके में चोर एक ज्वैलरी की दुकान से 400 ग्राम चांदी व 20 हजार रुपए चुरा ले गए। इस संबंध में चरतपुरा हरमाड़ा निवासी पवन कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। उधर करधनी थाना इलाके में नरपत सिंह राठौड़ ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि चोर कनकपुरा स्थित उनके मकान का ताला तोड़कर 2 लाख 15 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए।

शादी में गया था परिवार, पीछे से घर हुआ साफ
अगली खबर