हाथ मिलाने ब्लेड लेकर आया था फैन, सुपरस्टार के लगते ही निकला खून, अजीत कुमार ने बताया 20 साल पहले की घटना

Last Updated:November 01, 2025, 16:10 IST
सुपरस्टार अजीत ने 20 साल पुरानी घटना की जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार एक पैन ने उनसे हाथ मिलाने के बहाने अपने हाथ में ब्लेट लिया था और उनके हाथ से खून बहने लगा था. फिर सिक्योरिटी गार्ड ने उस लड़के को पकड़ लिया था.
अजीत कुमार ने 20 साल पुराना किस्सा बताया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ajithkumar_offll)
मुंबई. सुपरस्टार अजीत कुमार ने एक चौंकाने वाली घटना के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बार एक फैन ने मीट एंड ग्रीट के दौरान उनका हथेली ब्लेड से काट दिया था. इसका जिक्र करते हुए उन्होंने फैंस से बातचीत के दौरान सेलिब्रिटी के साथ होने वाले जोखिमों में के बारे में बात की. अजीत ने शेयर किया कि फैन इंटरैक्शन कभी-कभी चौंकाने वाले हो सकते हैं. उन्होंने 2005 की घटना को याद करते हुए कहा,”बहुत सारे फैंस होते हैं जो आपको छूना चाहते हैं. यह बहुत बार होता है.”
अजीत कुमार ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह 2005 में हुआ था. बहुत सारे लोग अपने हाथ बढ़ा रहे होते हैं. इसलिए मैं हाथ मिलाता हूं, कार में बैठता हूं और मुझे खून बहता हुआ दिखता है. तब मुझे एहसास होता है कि मुझे काटा गया है… यह एक आउटडोर शूट के दौरान हुआ था.”
अजीत कुमार ने कहा, “हम एक होटल में ठहरे हुए थे, और हर दिन वहां भीड़ जमा हो रही थी. होटल के मालिक ने अनुरोध किया कि, ‘अजीत, हम चाहते हैं कि जब भी आप शूट के लिए जा रहे हों या वापस आ रहे हों, तो कुछ समय निकालें. हमें भीड़ को संभालने में कठिनाई होती है. क्या आप उन्हें हाथ हिला सकते हैं, कुछ तस्वीरें ले सकते हैं?’”
अजीत कुमार ने घटना के बारे में बताया, “एक दिन… बहुत सारे लोग अपने हाथ बढ़ा रहे थे ताकि मैं उनसे हाथ मिलाऊं, उन्हें छू सकूं. इससे पहले कि मैं समझ पाता, वहां बहुत हंगामा हो गया और सुरक्षा गार्ड ने एक लड़के को पकड़ लिया जो मुश्किल से 18 या 19 साल का था. उसने ब्लेड को आधा तोड़कर अपने हाथों में रखा था. किसी ने देखा और उसे हाथ से पकड़ लिया. वह लड़का होश में नहीं था. हमें नहीं पता था कि वह नशे में था या क्या. वह हिस्टीरिया में था.”
अजीत ने यह भी बताया कि असली फैंस और संभावित खतरों के बीच अंतर करना कितना मुश्किल हो सकता है, यह बताते हुए कि सेलिब्रिटी अक्सर ऐसी स्थितियों में होते हैं जहां उनकी सुरक्षा खतरे में होती है. पेशेवर मोर्चे पर, अजीत कुमार को इस साल ‘विदामुयार्ची’ और ‘गुड बैड अगली’ में देखा गया था.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 01, 2025, 16:10 IST
homeentertainment
हाथ मिलाने ब्लेड लेकर आया था फैन, सुपरस्टार के लगते ही निकला खून



