किसान ने मांगी थी इच्छा मृत्यु, पुलिस ने थमा दिया 9.91 लाख रुपये का वसूली नोटिस, देखकर उड़ गए होश
झुंझुनूं. झुंझुनूं में एक किसान को इच्छा मृत्यु की धमकी देना महंगा पड़ गया. किसान की धमकी के बाद पुलिस ने उसे बचाने के लिए वहां भारी भरकम जाब्ता लगा दिया था. किसान की धमकी वाला मामला तो निपट गया लेकिन अब पुलिस ने उसे 9 लाख 91 हजार 577 रुपये का वसूली नोटिस थमा दिया है. यह नोटिस किसान की सुरक्षा के लिए वहां तैनात किए गए पुलिस जाब्ते की एवज में दिया गया है. पुलिस महकमे का कहना है कि किसान की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए पुलिस जाब्ते से राजकोष पर अतिरिक्त भार आ गया था.
जानकारी के अनुसार यह नोटिस झुंझुनूं के नवलगढ़ के गोठड़ा के किसान विद्याधर यादव का थमाया गया है. नोटिस मिलने के बाद से किसान के भी होश उड़े हुए हैं. झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने डीजीपी के एक आदेश का हवाला देते हुए किसान विद्याधर यादव को यह नोटिस जारी किया है. विद्याधर यादव और उसके परिवार की ओर से बीते दिनों इच्छा मृत्यु की बात कही गई थी.
गांव में चिता सजाकर बैठ गया था किसानकिसान विद्याधर का आरोप था कि श्री सीमेंट कंपनी ने अपने प्लांट के लिए प्रशासन के सहयोग से उसकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया लेकिन उसका मुआवजा नहीं दिया. किसान ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु मांगी थी. उसके बाद वह 10 दिसंबर को गांव में चिता सजाकर अपने परिवार समेत उस पर बैठ गया था.
पुलिस ने लगाया था भारी भकरम जाब्ताविद्याधर यादव और उसके परिवार को इच्छा मृत्यु से बचाने के लिए वहां भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया था. इस दौरान वहां एक एएसपी, दो डीएसपी, दो सीआई, तीन एसआई, छह एएसआई, 18 हेड कांस्टेबल, 67 कांस्टेबल समेत कुल 99 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया था. यह पूरा अमला दिनभर वहां डटा रहा था. इस जाब्ते के साथ कई सरकारी वाहनों का उपयोग किया गया था.
नोटिस 17 दिसंबर को जारी किया गया थाइसलिए विद्याधर यादव और उसके परिवार की व्यक्गित सुरक्षा पर व्यय राशि 9 लाख 91 हजार 577 रुपये 24 दिसंबर तक एसपी कार्यालय के लेखा शाखा में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं. यदि ऐसा नहीं होता है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई है. यह नोटिस 17 दिसंबर को जारी किया गया था. इसमें सात दिन का समय दिया गया है.
नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैअब यह नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इच्छा मृत्यु या फिर आत्मदाह से बचाने के लिए झुंझुनूं पुलिस ने संभवतया पहली बार नोटिस थमाया है. एसपी चौधरी ने कहा कि नोटिस नियमानुसार दिया गया है. राशि जमा नहीं करवाने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Big news, Crime News, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:49 IST