Rajasthan Weater Report: राजस्थान में भीषण गर्मी की तपिश जारी, राहत मिलने की नहीं है उम्मीद, 8 जिलों में हीट वेव अलर्ट

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है. अप्रैल के महीने में ही बाड़मेर और जैसलमेर सहित कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, दक्षिणी जिले उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा सहित अनेक जिलों में गर्मी और उमस जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक राजस्थान में मौसम की यही स्थिति बनी रहने की संभावना है.
जैसलमेर रहा सबसे गर्म जिला
इधर, गुरुवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर एवं बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग द्वारा जारी फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर संभागों में दिन और रात समय हीट वेव का प्रकोप जारी है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 14 से 72 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गय
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 42.3 डिग्री, अलवर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.2 डिग्री, सीकर में 42.0 डिग्री, कोटा में 43.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.0 डिग्री, जैसलमेर में 44.8 डिग्री, जोधपुर में 42.8 डिग्री, बीकानेर में 45.1 डिग्री, चूरू में 44.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.0 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 25.3 डिग्री, अलवर में 25.8 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, सीकर में 26.3 डिग्री, कोटा में 28.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26,7 डिग्री, बाड़मेर 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.8 डिग्री, जोधपुर में 28.0 डिग्री, बीकानेर में 27.8 डिग्री, चूरू में 26.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.1 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकत तापमानन्यनतम तापमानजयपुर42.227.4बीकानेर45.127.8बाड़मेर4527चित्तौड़गढ़44.226.7जैलसमेर44.225.8
नोट: गुरूवार के आंकड़े के अनुसार
गर्मी से राहत मिलने के नहीं हैं आसार
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. वहीं, आज 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं या धूल भरी आंधी 30-40 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की प्रबल संभावना है. इसके बाद 20 अप्रैल से हीट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा विभाग ने श्री गंगानगर में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.