Rajasthan
जून महीने में इन राशियों की बदलेगी किस्तम, जानें अपना भाग्य! #local18 – हिंदी

May 23, 2024, 09:00 IST Rajasthan
लंबे समय बाद गुरु बृहस्पति ने वृष राशि में गोचर कर लिया है और वही जून माह में मंगल ग्रह वृष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस समय ग्रहों की युति बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. इन्हें नई नौकरी के योग बनने के साथ उनके धन दौलत में बढ़ोतरी होगी.