पिता ने बड़े अरमानों से की थी बिटिया की सगाई, संजो रहा था शादी के सपने, बेटी ने एक ही झटके में सबको रुला डाला

Last Updated:March 21, 2025, 07:44 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर में एक जवान लड़की ने सगाई किए जाने से नाराज होकर अपनी जान दे दी. बेटी के इस कदम से उसका पूरा परिवार गम में डूब गया. लड़की ने एक दिन पहले ही अपनी सगाई तोड़ दी थी.
बेटी के कदम से सन्न रह गया पूरा परिवार.
हाइलाइट्स
डूंगरपुर में लड़की ने सगाई से नाराज होकर सुसाइड किया.सगाई तोड़ने के बाद लड़की ने हाथ की नस काट ली.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले में एक पिता ने बड़े अरमानों के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था. सगाई की रस्म पूरी करने के बाद वह बेटी की शादी के सपने संजो रहा था. लेकिन बेटी को यह रिश्ता पसंद नहींआया. उसने सगाई तोड़कर जीवन से ही नाता तोड़ लिया. जवान बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बेटी ने किस बात से आहत होकर सुसाइड किया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामाल डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना इलाके के रामपुर मेवाड़ा गांव का है. वहां एक युवती ने गुरुवार को अपने हाथ की नस काट ली जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती अपनी सगाई से नाराज थी. उसने एक दिन पहले ही अपने पिता से कहकर सगाई तुड़वा दी थी. उसके बाद खुद की जान दे दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घर पर ही काटी हाथ की नसेंपुलिस के अनुसार इस संबंध में रामपुर मेवाड़ा निवासी रामा ने केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि वह गुरुवार को सुबह घरेलू काम से गामड़ी अहाड़ा गांव गया था. उसकी पत्नी और बच्चे घर पर ही थे. दोपहर करीब 2 बजे उसके बेटे भावेश ने फोन कर बताया कि उसकी बहन कल्पना (19) ने घर पर अपने दाहिने हाथ की नस काट ली है. इससे उसके खून बह रहा है.
सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया हैउसके बाद कल्पना को इलाज के लिए तत्काल मेवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण उसे डूंगरपुर रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर रामसागड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पिता ने बताया कि उसकी बेटी कल्पना की शादी के लिए रिश्ता तय किया गया था. उसने रिश्ता तोड़कर सुसाइड क्यों किया इसका पता नहीं है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 07:44 IST
homerajasthan
पिता ने बड़े अरमानों से की थी बिटिया की सगाई, बेटी ने एक ही झटके में रुला डाला