रेलवे स्टेशन पर पिता 4 साल के बेटे को छोड़कर गया था टिकट लेने, वापस लौटा तब तक बदमाश उठा ले गया, फिर…

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में चार साल के मासूम बच्चे के अपहरण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अपहरण की यह वारदात कोटा रेलवे स्टेशन पर हुई. यहां एक शख्स चार साल के अपने बेटे को रेलवे स्टेशन पर बिठाकर टिकट लेने काउंटर पर गया था. वह टिकट लेकर लौटा तो बेटा गायब मिला. बेटे को गायब देखकर पिता के होश उड़ गए. वह उसे इधर उधर ढूंढता रहा लेकिन उसका कोई सुराग लग पाया. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक युवक चार साल के इस मासूम को उठा ले गया.
कोटा रेलवे पुलिस के अनुसार यह वारदात रविवार रात को हुई थी. वहां एक शख्स आगरा फोर्ट ट्रेन से आगरा जाना चाहता था. उसके साथ उसका चार साल का बेटा लेविश था. वह बेटे को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बिठाकर टिकट लेने गया था. वह टिकट लेकर जब वापस लौटा तो उसे बेटा वहां नहीं मिला. इस पर उसने वहां बैठे लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया. उसके बाद उसने उसे तलाशना शुरू किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
सीसीटीवी में पता चला अपहरण काबाद में थक हारकर उसने जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने भी बच्चे को इधर उधर तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. बाद में पुलिस ने स्टेशन पर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. उसमें एक युवक मासूम बच्चे को उठाकर ले जाता नजर आया. यह देखकर बच्चे के पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश तेज कर दी है.
परिजनों ने डाला थाने के आगे डेरापुलिस बच्चे को तलाशने के प्रयास कर रही है लेकिन फिलहाल उसे सफलता नहीं मिल पाई है. जीआरपी व आरपीएफ की टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं. दूसरी तरफ बेटे को वापस लाने की मांग को लेकर उसके परिजनों ने जीआरपी थाने के बाहर डेरा डाल रखा है. परिवार का रो-रोकर बुरा हो रखा है.
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 13:50 IST