घर पर आराम फरमा रहा था ससुर, अचानक आया बेरहम ‘दामाद’ और सिर में दे मारा लट्ठ, सन्न रह गए ससुराल वाले

Last Updated:March 16, 2025, 14:17 IST
Kota News : कोटा में एक बेरहम दामाद ने अपने बुजुर्ग ससुर पर लाठी से हमला कर उसे अस्पताल पहुंचा दिया. दामाद इस बात से नाराज बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी …और पढ़ें
घायल ससुर का कोटा के इटावा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हाइलाइट्स
कोटा में दामाद ने ससुर पर लाठी से हमला किया.ससुर अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी.पत्नी के साथ न रहने से नाराज था दामाद.
कोटा. राजस्थान में एक और दामाद की बेरहमी सामने आई है. कोटा जिले में एक सिरफिरे दामाद ने अपने ससुर पर लाठी से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल ससुर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद घायल ससुर दामाद के खौफ में आ गया. बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद पत्नी को साथ नहीं जाने से नाराज था. पुलिस ने आरोपी को पाबंद करके छोड़ दिया है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार दामाद के गुस्से का शिकार हुआ ससुर केदारलाल बैरवा कोटा जिले के पीपल्दा खुर्द का रहने वाला है. उसने बताया कि वह शनिवार को अपने वह घर पर बैठा था. उसी दौरान उसका दामाद अशोक बैरवा आया. पहले उसे उससे झगड़ा किया और बाद लाठी से उस पर हमला कर दिया. इससे वह वहीं गिर पड़ा. बाद में परिवार के अन्य लोगों से उसे छुड़ाया.
बेटी दामाद के पास जाना नहीं चाहतीफिर परिजन उसे इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसका इलाज चल रहा है. घायल केदारलाल ने बताया कि उसका दामाद रणमल बम्बुलिया का रहने वाला है. वह शराब पीकर आता है. बेटी उसके पास नहीं जाना चाहती है. वह कुछ दिन पहले उसे छोड़कर भी आया था लेकिन वह वापस आ गई. वह उसे जबर्दस्ती कैसे भेज सकता है. इसी बात पर दामाद नाराज था और आकर उस पर हमला कर दिया.
बूंदी में दामाद ने कर दिया था ससुर का कत्लउल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कोटा से सटे बूंदी जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. वहां पत्नी को साथ नहीं भेजने से खफा होकर दामाद ने ससुर का कत्ल कर दिया था. इससे वहां भी कोहराम मच गया था. प्रदेश में इससे पहले भी ससुर और दामाद के झगड़े सामने आ चुके हैं. बहरहाल पुलिस सभी एंगल से इस पूरे मामले की जांच में कर रही है. दामाद को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 14:17 IST
homerajasthan
घर पर आराम फरमा रहा था ससुर, अचानक आया बेरहम ‘दामाद’ और सिर में दे मारा लट्ठ