पिता ने 3 लाख में कर डाला 15 साल की बेटी का सौदा, रुपये का लेनदेन करने जा रहा था कि उससे पहले ही…
चूरू. चूरू जिले के सांडवा थाना इलाके के अमरसरा गांव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी ही 15 साल की नाबालिग बेटी का 3 लाख रुपये में सौदा कर डाला. यह पिता अपनी बेटी को जब तक बेचता उससे पहले ही चूरू की चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने सांडवा पुलिस की मदद से नाबालिग का रेस्क्यू कर लिया. नाबालिग को अब जिला अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा.
चाइल्ड हेल्प लाइन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर पन्ने सिंह ने बताया कि 16 साल पहले अमरसरा गांव निवासी एक शख्स ने महाराष्ट्र की युवती से शादी की थी. उसके बाद उनके एक बेटी हुई. लेकिन पति और पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होने लग गए. आरोपी शख्स अपनी पत्नी को मारपीट कर उसे परेशान करता था. बाद में उसने पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और बेटी को अपने पास रख लिया.
नाबालिग को रेस्क्यू कर लिया गया हैअब उसकी बेटी 15 साल की हो गई तो आरोपी के मन में रुपये का लालच जाग गया. उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर 3 लाख रुपये में बेटी को बेचने का सौदा कर डाला. लेकिन सूत्रों से इस सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को मिल गई. इस पर उसने सांडवा पुलिस थाने से संपर्क कर पूरे मामले पर चर्चा की और बच्ची को बचाने का प्लान बनाया. इस मामले में रुपयों का लेन देन होता उससे पहले ही चाइल्ड हेल्पलाइन ने पुलिस के सहयोग से इस नाबालिग को रेस्क्यू कर लिया.
पिता उसके साथ मारपीट और गाली गलौच भी करता हैसिंह के अनुसार कॉउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसका पिता उसके साथ मारपीट और गाली गलौच भी करता है. अब नाबालिग का मेडिकल करवा जाएगा. उसके बाद उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. समिति आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएगी. उल्लेखनीय है चूरू में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. चाइल्ड हेल्प लाइन पहले भी मासूमों को दरिंदों के जाल में फंसने से पहले बचा चुकी है.
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 09:39 IST