बेटे के मोबाइल पर गाने सुन रहा था पिता, देखते ही तमतमा गया बेटा, कुल्हाड़ी उठाकर फाड़ दिया सिर

आज के समय में युवाओं के लिए उनका मोबाइल फोन सबसे जरुरी हो गया है. युवा एक बार के लिए सांस लेना भूल जाएं लेकिन अपने हाथ से मोबाइल नहीं छोड़ सकते. उनके लिए उनका फोन काफी इम्पोर्टेन्ट बन गया है. अगर कोई और उनका फोन छू देता है तो वो गुस्से से भर जाते हैं. कई बार तो इस मोबाइल के चक्कर में वो इतने आक्रामक हो जाते हैं कि किसी पर हमला करने से भी नहीं हिचकते.
कोटा में एक पिता को क्या पता था कि उसे अपने बेटे का मोबाइल छूना काफी महंगा पड़ जाएगा. कुछ दिनों पहले पिता ने ही ये मोबाइल अपने बेटे को दिलाया था. लेकिन सिर्फ गाने सुनने के लिए जब पिता ने फोन यूज किया तो बेटा भड़क गया. उसने कुल्हाड़ी उठाई एयर अपने ही पिता का सिर फाड़ दिया. वारदात को अंजाम देकर बेटा मौके से फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
खेत में सुन रहा था गानेमामला कोटा के धाकड़खेड़ी का है. यहां रहने वाले 55 साल के मांगीलाल ने कुछ दिनों पहले 21 साल के बेटे राकेश को नया फोन दिलवाया था. खेत में काम करने जा रहे मांगीलाल ने मोबाइल पर गाने सुनने के इरादे से फोन अपने पास रख लिया और उसे खेत में ही भूल कर आ गया. जब बेटे ने अपने पिता से मोबाइल के विषय में पूछा तब उसने कहा कि वो तो खेत में ही छूट गया. इस बात से राकेश काफी भड़क गया. उसे लगा कि पिता ने मोबाइल बेच दिया है. इसी बात से भड़के राकेश ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
हो गया फरारपिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर राकेश मौके से फरार हो गया. इसके बाद मांगीलाल के दामाद ने अपने घायल ससुर को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है. अब राकेश की तलाश की जा रही है. बता दें कि कुछ समय पहले कोटा में ही एक बेटे ने अपनी मां पर इसी तरह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. घटना के बाद 41 दिनों तक मां का इलाज चला लेकिन आखिरकार उसने दम तोड़ दिया.
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 11:42 IST