खौफ जारी है! जैसे-तैसे पकड़ा गया उदयपुर का आदमखोर तेंदुआ फिर पिंजरे से फरार
उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क से पैंथर के भागने की घटना ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है. इस घटना में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल विभाग की प्राथमिकता पैंथर को सुरक्षित पकड़ने पर है. अब तक पैंथर के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह सेंचुरी की ओर भागा है या फिर आबादी वाले इलाके में कहीं छिपा हुआ है.
सीसीएफ एसआरवी मूर्ति का बयानसीसीएफ एसआरवी मूर्ति ने लोकल 18 को बताया कि इस पैंथर को लखावली से पकड़ना काफी मुश्किल भरा था. इसके लिए लगभग एक हफ्ते तक पिंजरा लगाना पड़ा था, जिसके बाद पैंथर को पकड़ा गया. अब दोबारा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बायोलॉजिकल पार्क के प्रभारी डीएफओ डीके तिवारी मंगलवार से छुट्टी पर थे, जिन्हें तुरंत वापस बुला लिया गया है और उनसे भी इस मामले में जवाब तलब किया जाएगा. डीएफओ याघवेंद्र को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पैंथर को पकड़ने की तैयारीपैंथर को पकड़ने के लिए पार्क में दो ट्रैंक्यूलाइज टीमों को तैनात किया गया है, और पार्क में मौजूद अन्य जानवरों, जैसे सांभर और चीतल, की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, पार्क में सीसीटीवी कैमरों और टैप कैमरों से निगरानी की जा रही है.
पिछली घटना की पुनरावृत्तिपिछले साल भी इसी प्रकार की एक घटना हुई थी, जब 9 फरवरी को एक तेंदुआ पिंजरे से भाग गया था. उस समय वनकर्मी हड़ताल पर थे और बायो पार्क का मुख्य गेट बंद था. हालांकि, वह तेंदुआ रेस्क्यू सेंटर में ही दुबका मिला था.
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोपइस बार की घटना में तीन अधिकारियों को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. डीएफओ डीके तिवारी, एसीएफ गणेश गोठवाल, और पार्क इंचार्ज राठौड़ पर आरोप है कि उन्होंने सही समय पर कदम नहीं उठाए. तिवारी ने घटना के बाद से अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था, जबकि अन्य अधिकारी भी जवाब देने से बचते रहे. इस बीच, ठेकेदार प्रकाश पांचाल ने कहा कि पिंजरे का वजन करीब 200 किलो है, जिसे पैंथर तोड़ नहीं सकता. उन्होंने दावा किया कि पुराने और जंग लगे पिंजरे टूट सकते हैं, लेकिन नए पिंजरे पूरी तरह मजबूत हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Special Project, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 11:35 IST