Entertainment
फिल्म हुई हिट तो उसी नाम से बनी 3 और मूवीज, तीनों में दिखे अलग-अलग सुपरस्टार, कोई नहीं दे पाया देवानंद को टक्कर
04
बाजी (1968): दूसरी बार ‘बाजी’ नाम की फिल्म 1 नवंबर 1968 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो एक थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन मोनी भट्टाचार्जी ने किया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, वहीदा रहमान, जॉनी वॉकर, हेलेन साथ नजर आए थे.