Rajasthan
The film Chhipkali – The Third Person | प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल के उपन्यास छायाजपॉन पर आधारित है फिल्म छिपकली – द थर्ड पर्सन
जयपुरPublished: Apr 04, 2023 09:43:41 pm
छिपकली एक फिलॉसॉफिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. फिल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं,जो समझते हैं वे कुछ भी करें, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है। यह कहना है फिल्म के लीड रोल कर रहे एक्टर यशपाल शर्मा का।
प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल के उपन्यास छायाजपॉन पर आधारित है फिल्म छिपकली – द थर्ड पर्सन
फिल्म की लीड रोल कर रहे यशपाल के साथ को-एक्टर योगेश भारद्वाज, एक्ट्रेस तनिष्ठा विश्वास, निर्देशक कौशिक कर मंगलवार को फिल्म प्रमोशन के लिए पत्रिका कार्यालय आए थे।यशपाल शर्मा को गंगाजल, लगन, डी जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन किरदार के लिए जाना जाता है।