Entertainment
बजट से 4 गुना कमाई कर गई थी फिल्म, अमिताभ ही नहीं, अभिषेक पर भी पड़ी थी भारी

Highest Grossing Film Of 2005: 19 साल पहले एक फिल्म ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था. कमाल की बात है कि कम बजट में बनी मूवी ने अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि, अभिषेक बच्चन की फिल्मों पर भी भारी पड़ी थी. मूवी ने अपनी लागत से चार गुना से भी ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.