अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन फिल्म इंडस्ट्री ने खास अंदाज में मनाया.

Last Updated:October 11, 2025, 18:05 IST
Happy Birthday Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने 83वां जन्मदिन मनाया, जैकी श्रॉफ, फराह खान, मनीष पॉल और प्रभास ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. फैंस उनके घर के बाहर जुटे. नई फिल्मों की भी चर्चा हुई.
ख़बरें फटाफट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री और उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी. वहीं बिग बी के बर्थडे पर उनकी झलक देखने के लिए फैंस का तांता भी उनके घर के बाहर देखने को मिला. चलिए बताते हैं अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर किसने क्या कहा.
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने खास अंदाज में बिग बी को बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोंटाज वीडियो शेयर किया जिसमें अमिताभ की यादगार फिल्मों की झलकियां थीं. जैकी ने लिखा, “मेरा आदर हमेशा आपके लिए रहेगा.” इस वीडियो में उन्होंने ‘अतरंगी यारी’ गाना भी जोड़ा.
फराह खान क्या बोलींमशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमिताभ के साथ एक तस्वीर साझा की. फराह ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे लीजेंड अमिताभ बच्चन.”
मनीष पॉल ने भी दी बधाईअभिनेता मनीष पॉल ने भी बिग बी के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, सर! आपकी फिल्में और किरदार हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.”
साउथ से भी आई शुभकामनाएंसाउथ सुपरस्टार प्रभास ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर. आपकी महान विरासत को देखना और आपके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. आपका आने वाला साल बहुत अच्छा और खुशहाल रहे, सर. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
बिग बी की जर्नीअमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा है. उन्होंने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ ने उनके करियर को नई ऊंचाइयां दीं. इस फिल्म में उनके ‘एंग्री यंग मैन’ के किरदार ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘सिलसिला’, ‘कभी कभी’ जैसी फिल्मों ने उनकी अभिनय क्षमता को दुनिया के सामने ला खड़ा किया.
टीवी पर भी जलवा90 के दशक में उनके किरदार इतने लोकप्रिय हुए कि वे हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गए और आज भी उनका ये जलवा बरकरार है. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘कल्कि 2898 पार्ट 2’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’, ‘आंखें 2’ शामिल हैं. फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ के ओपनिंग सीन को अमिताभ बच्चन नैरेट करेंगे. इसकी जानकारी अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लेटेस्ट प्रोमो में दी थी.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 11, 2025, 18:05 IST
homeentertainment
‘आपके साथ काम करना…’, अमिताभ बच्चन के 83वें बर्थडे पर सितारों ने किया विश