आ गई सिकंदर के सेट से पहली तस्वीर! बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी भौकाल? सलमान खान का ‘लक’ करेगा काम
नई दिल्ली: साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अपने ऐलान के बाद से मोमेंटम गेन कर रही है और हर तरफ सुर्खियों में बनी हुई है. इसके अलावा, फिल्म मेकर्स किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. दरअसल, वे फिल्म के बारे में दिलचस्प अपडेट से दर्शकों का रोमांच बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस सिलसिले को जारी रखते हुए मेकर्स ने सेट से फिल्म की पहली झलक दिखाई है, जिससे सलमान खान के नए लुक को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
सिकंदर के मेकर्स ने एक झलक से पर्दा उठाया है, जिसमें सलमान खान के आईकॉनिक ब्रेसलेट के साथ फिल्म का पोस्टर भी देखा जा सकता है. इससे सलमान खान के लुक को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है, जो उन्हें सिकंदर के रूप में देखने के लिए बेसब्र हैं. इसके अलावा, फिल्म मेकर्स ने हाल में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग शुरू होने की एक और झलक सेट से शेयर की है और अब यह झलक 2025 पर बहुत बड़ा एंटरटेनमेंट देने के कमिटमेंट करते हुए नजर आ रही है.
(फोटो साभार: Instagram@nadiadwalagrandson)
सलमान संग नजर आएंगी रश्मिका मंदानानाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस ‘सिकंदर’ को एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, इसमें रश्मिका मंदाना भी लीड रोल्स में हैं. यह एक्शन एंटरटेनर ईद 2025 वीकेंड के दौरान पहले कभी ना महसूस किए गए सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. एआर मुरुगादास की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान लीड रोल में हैं.
27 जून को शुरू हुई थी शूटिंगफिल्म ‘सिकंदर’ की 27 जून को शूटिंग शुरू हो गई थी. वर्दा खान एस नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर सेट से तस्वीरें साझा करते हुए इसकी पुष्टि की. सलमान खान के करियर की बात करें, तो उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था. सुपरस्टार की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ ठीकठाक परफॉर्म कर गई थी, लेकिन इससे पहले रिलीज हुई ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘अंतिम’ और ‘राधे’ अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी.
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 14:09 IST