IPL 2025: आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी, अब 3 स्थान के लिए 4 टीमों में जंग, जानें पूरा समीकरण

Last Updated:May 17, 2025, 22:28 IST
IPL 2025 RCB vs KKR Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. अब उसके आईपीएल पॉइंट टेबल में सबसे अधिक 17 अंक हैं.
आरसीबी आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. (PTI)
IPL 2025 RCB vs KKR Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का मैच शनिवार को बारिश में धुल गया. आरसीबी को इस बारिश का फायदा मिला और वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. आरसीबी ने 17 अंक के साथ पॉइंट टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उसकी लड़ाई टॉप-2 में जगह बनाने की होगी. दूसरी ओर, केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है. अब प्लेऑफ की बाकी 3 जगह के लिए 4 टीमों में मुकाबला है.
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनने से आईपीएल 2025 के मैच कुछ दिन के लिए टाल दिए गए थे. नौ दिन के ब्रेक के बाद 17 मई से आईपीएल 2025 की फिर वापसी हुई लेकिन इस बार मौसम आड़े गया. ब्रेक के बाद पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होना था, जो बारिश में धुल गया. मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकीं. रात 10.25 बजे तक बारिश नहीं थमने के चलते मैच रद्द घोषित कर दिया गया और दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिए गए.
पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा कि इस एक अंक के साथ आरसीबी टॉप-2 की रेस में सबसे आगे हो गई है. अब उसे टॉप-2 में रहने के लिए सिर्फ एक मैच जीतना होगा.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
IPL: आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, अब 3 स्थान के लिए 4 टीमों में जंग