After Lokh sabha elections Bull run will continue in the share market | लोकसभा चुनाव के बाद अगले दो साल तक बाजार में आएगी जबरदस्त तेजी, पर 3 से 6 माह रहें सतर्क, जानें क्यों ?

मुंबईPublished: Nov 05, 2023 07:17:28 pm
एक्सक्लुसिव इंटरव्यू: शॉर्ट टर्म में बाजार में जारी रहेगी उठापटक, निवेशक अगले 3 से 6 माह रहें सतर्क । अमरीका में ब्याज दरें बढऩे की आशंका से दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट और आगामी चुनावों के बावजूद भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट नहीं आई। यह कहना है व्हाइटओक कैपिटल के सीईओ आशीष सोमैया का
मुंबई. अमरीका में ब्याज दरें बढऩे की आशंका से दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट और आगामी चुनावों के बावजूद भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट नहीं आई। हालांकि अगले कुछ महीने बाजार में उठापटक रह सकती है। पत्रिका से खास बातचीत में व्हाइटओक कैपिटल के सीईओ आशीष सोमैया ने कहा, पिछले कुछ महीनों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी तेजी आई। ऐसे में निवेशकों को अगले 3 से 6 महीने तक सतर्क रहने की जरूरत है। लोकसभा चुनाव के बाद अगले दो साल तक बाजार बुल पर सवार रहेगा। लेकिन अभी अगले कुछ महीने तक सावधानी बरतने की जरूरत है। आशीष सोमैया से बातचीत के प्रमुख अंश…