जेसीबी पर चढ़कर लहरा रहा था झंडा, अचानक बिगड़ गया बैलेंस, सीधे श्मशान पहुंचा ‘देशभक्त’
वैसे तो भारत के हर युवा, बच्चे से लेकर बुजुर्ग के मन में भी देशप्रेम कूट-कूटकर भरा हुआ है. कई मौके पर ये प्रेम झलक भी जाता है. लेकिन पंद्रह अगस्त और छब्बीस जनवरी के दिन लोगों के अंदर अलग ही देशभक्ति उमड़ने लगती है. लोग तरह तरह की चीजें कर अपनी देशभक्ति दिखाते हैं. लेकिन कई बार देशभक्ति का ये जज्बा उनपर ही उल्टा पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ इस युवक के साथ.
इस साल पंद्रह अगस्त के दिन शख्स ने देशभक्ति दिखाने का अलग ही तरीका अपनाया. युवक ने एक जेसीबी पर चढ़कर झंडा लहराना शुरू किया. इस दौरान उसने अपने दोस्त से इसका वीडियो बनाने को कहा. लेकिन दोस्त को क्या पता था कि थोड़ी ही देर में वो अपने दोस्त की मौत रिकॉर्ड कर लेगा. जेसीबी पर झंडा लहराते हुए अचानक युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधे नीचे आकर गिर गया.
तेजी से घूम रहा था जेसीबीवायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जेसीबी के ऊपर झंडा लेकर बैठा था. इस दौरान जेसीबी हवा में थी और वो तेजी से घूम रही थी. इसी के ऊपर चढ़कर युवक झंडा लहरा रहा था. लेकिन तभी युवक का बॅलन्स बिगड़ गया और वो सीधे जमीन पर गिर गया. जिस जगह युवक गिरा, वहां पत्थर थे. इस वजह से युवक को गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.