अजरबैजान से रूस जा रही थी फ्लाइट, कजाकिस्तान में हो गई क्रैश, 42 लोगों की मौत
Plane Crash News: अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश होने का मामला सामने आया है, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई. इस विमान ने बाकू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसमें 72 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस विमान को रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जाना था लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसका रूट बदल दिया गया था.
कज़ाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बुधवार को रिपोर्ट में कहा गया कि कज़ाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास 72 से अधिक लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह यात्री बच गए, जबकि दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान कथित तौर पर अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बाद में यह स्पष्ट हो गया कि इस विमान हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई है.
आपातकालीन लैंडिंंगअजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान संख्या 8243 के साथ एम्ब्रेयर 190 में चालक दल के सदस्यों सहित 72 लोग सवार थे. बताया गया कि इसे कजाख शहर अक्ताउ से लगभग 3 किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. कजाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा कि संभावित तकनीकी समस्या सहित घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बाद में कहा कि अग्निशमन सेवाओं ने दुर्घटना के बाद लगी आग को बुझा दिया है और बचे हुए लोगों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है.
अधिकतर अज़रबैजानी नागरिकपरिवहन मंत्रालय ने बताया कि एम्ब्रेयर 190 विमान में 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में अधिकतर अज़रबैजानी नागरिक थे, लेकिन रूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के भी कुछ यात्री थे. आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि जीवित बचे 25 लोगों में से 22 को अस्पताल ले जाया गया है. अपुष्ट वीडियो फुटेज में आपातकालीन सेवाओं को आग बुझाते और लोगों को मलबे से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है. सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
Tags: Plane Crash, World news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 13:22 IST