Rajasthan

The foothills of the major tourist spot Harsh Pahad will be given a heritage look, view points including watch towers will be made, photoshoot points will also be made

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 09, 2025, 19:44 IST

Tourist Spot: सीकर के हर्ष पर्वत की तलहटी स्थित लवकुश वाटिका का सौन्दर्य निखारने का काम शुरू हुआ. राज्य सरकार ने 80 लाख रुपए का बजट जारी किया. वाच टावर, व्यू प्वाइंट और ट्यूबवैल बनाए जाएंगे. सीकर में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, फोटोशूट के साथ मिलेगी अन्य सुविधाएं

हैरिटेज लुक में देखेगी लव कुश वाटिका

हाइलाइट्स

लवकुश वाटिका का सौन्दर्य निखारने का काम शुरूराज्य सरकार ने किया 80 लाख रुपए का बजट जारीवाच टावर, व्यू प्वाइंट और ट्यूबवैल बनाए जाएंगे

 सीकर. आमजन को प्रकृति की सुंदरता से रूबरू करवाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीकर के प्रसिद्ध हर्ष पर्वत की तलहटी स्थित लवकुश वाटिका का सौन्दर्य निखारने का काम शुरू कर दिया गया है. लव-कुश वाटिका में आने वाले पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए वाच टावर सहित व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने 80 लाख रुपए का बजट जारी किया है. आपको बता दें की खाटूश्याम जी और जीण माता के बाद हर्ष सीकर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.

हर्ष पर्वत पर भगवान शिव का हजारों साल पुराना मंदिर मौजूद हर्ष पर्वत पर पुरातत्व विभाग के अधीन भगवान शिव का हजारों साल पुराना मंदिर मौजूद है. औरंगजेब की सेवा ने मंदिर तोड़ों नीति के तहत पूरे मंदिर को तोड़ दिया था. जिसके अवशेष आज भी यहां पर मौजूद है. इतिहास और माउंटेनिंग की चाह रखने वाले पर्यटक यहां अक्सर आते रहते हैं.

पर्यटकों को यह सुविधा मिलेगीबजट मिलने से लवकुश वाटिका में पानी का नया ट्यूबवैल बनाया जाएगा. इससे पर्यटकों व राहगीरों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. वहीं वाटिका में लगाए गए पौधों की सिंचाई की जा सकेगी. इसके लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. जल्द ही पर्यटकों को ये सौगात मिल जाएगी. इससे पर्यटकों में का रुझान बढ़ेगा. फिलहाल लव कुश वाटिका में टैंकरों के जरिए सिंचाई की जाती है. पहाड़ी पर होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पौधों को पानी नहीं मिल पाता है.इससे पौधारोपण का काम भी प्रभावित हो रहा है.

हैरिटेज लुक में देखेगी लव कुश वाटिकालव-कुश वाटिका के लिए हर्ष आंतरी रोड पर जगह चिन्हित की गई थी. यह पहले चरण में हुए निर्माण के दौरान लवकुश वाटिका का मुख्य गेट, चारदीवारी, झौपे व व्यू प्वाइंट बनाए गए थे. इसके बाद बजट नहीं आने व देखरेख के अभाव में वाटिका में होने वाले हैरिटेज लुक के काम प्रभावित हो गए. अब बजट मिलने से लवकुश वाटिका में एक टावर, वाकिंग ट्रेक को सुधारने, सुरक्षाकर्मी के लिए चौकी व पौधरोपण कार्य करवाया जाएगा. इससे लव-कुश वाटिका में आने वाले पर्यटकों को बेहतर और सुकून भरा वातावरण मिल सकेगा. साथ ही हर्ष पर्वत की तलहटी का सौन्दर्य देखने को मिलेगा.


Location :

Sikar,Sikar,Rajasthan

First Published :

February 09, 2025, 19:44 IST

homerajasthan

सीकर में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, फोटोशूट के साथ मिलेगी अन्य सुविधाएं

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj