ठनका चुका है CMHO साहब का माथा, अब इन लोगों की खैर नहीं! टीम लेकर सीधा बोलेंगे धावा, फिर मचाएंगे तांडव

Last Updated:March 17, 2025, 20:10 IST
विकास मारवाल ने लोकल 18 को बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत इस कार्रवाई को अंजाम देने का काम किया गया है. मुखबीर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. X
एक्शन में cmho टीम
हाइलाइट्स
पाली में 771 टिन मिलावटी तेल जब्त किए गए.सैंपल जांच के लिए जयपुर लैब भेजे गए.मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
पाली:- पाली वासियों को मिलावटी खाद्य पदार्थो से बचाने के लिए पाली के सीएएमएचओ डॉ. विकास मारवाल पूरी तरह से एक्शन मोड पर हैं. मिलावट के संदेह के चलते पाली के सीएमएचओ अपनी टीम के साथ फील्ड में उतरने के साथ ही शहर की मंडिया रोड के पास कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में 771 टिन में भरा साढे 11 हजार लीटर तेल को जब्त करने का काम पाली सीएएमएचओ की टीम द्वारा किया गया.
मिलावट के संदेह के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. साथ ही इसके सैंपल लेने के साथ ही जयपुर लेबोरेट्री में जांच के लिए भिजवाए गए हैं, ताकि समय पर रिपोर्ट आने के साथ ही आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके. विकास मारवाल ने लोकल 18 को बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत इस कार्रवाई को अंजाम देने का काम किया गया है. मुखबीर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मिलावट करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई इस तरह ही जारी रहेगी.
तेल से भरे 771 टीन किए जब्त पाली में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मिलावट के शक में तेल से भरे 771 टीन जब्त किए. जांच के लिए सैंपल जयपुर लैब भेजने की कार्रवाई की. पाली सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि शहर के मंडिया रोड पर शेखों की ढाणी स्थित जीके प्रोटीन्स में कार्रवाई की. इस दौरान 15 लीटर तेल के 771 टीन जब्त किए. इनमें 11 हजार 565 लीटर तेल था.
जयपुर लैब में सेंपल की जांच कार्रवाई में 255 सोयाबीन ऑयल, 126 में सरसों ऑयल, 390 में पॉम ऑयल था, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. टीम की मानें, तो सैंपल लेकर सभी के नमूने जांच के लिए जयपुर लैब भेज दिए गए हैं. कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश डेटा ऑपरेटर मौजूद रहे.
यह रहता है कार्रवाई का उद्देश्य आपको बता दें कि पाली की स्वास्थ्य विभाग की टीम के लगातार सक्रिय होने के साथ ही अब मिलावट करने वालों में भय का माहौल है. उनको यह डर सताने लगा है कि कही अगली बार कार्रवाई उनके यहां पर न हो जाए. इसलिए इस तरह का काम करने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है. पाली के सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल लगातार यही कोशिश करते हैं कि पाली के लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री से किस तरह प्रोटेक्ट किया जा सके, उसके चलते लगातार इन कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है.
First Published :
March 17, 2025, 20:10 IST
homerajasthan
मिलावट करने वालों पर अब पाली CMHO का चलेगा शिकंजा! टीम के साथ सीधा लेंगे एक्शन