बयाना का किला, जिसका है गौरवशाली इतिहास, महाभारत काल से भी है इस जगह का संबंध

Last Updated:March 26, 2025, 15:04 IST
Bayana Fort Bharatpur Rajasthan: बयाना का किला राजस्थान के भरतपुर में स्थित एक ऐतिहासिक और वास्तुकला की धरोहर है. यह किला एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. किले में प्राचीन शिव मंदिर, भीम लाइट और भूतिया बावड़ी है. यह…और पढ़ेंX
बयाना किला
हाइलाइट्स
बयाना का किला भरतपुर में स्थित हैकिले में प्राचीन शिव मंदिर और भूतिया बावड़ी हैकिले का संबंध महाभारत काल से भी है
भरतपुर:- राजस्थान के भरतपुर में स्थित बयाना का किला अपनी पुरानी और अद्भुत बनावट और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यह किला एक ऊंची पहाड़ी पर बना है, जो इसे एक शानदार और मजबूत किला बनाता है. इस किले की दीवार गढ़ीदार बुर्ज और प्राचीन संरचनाएं इसकी भव्यता और ऐतिहासिकता का प्रमाण देती हैं. यह किला सिर्फ एक सुंदर इमारत नहीं, बल्कि कई राजाओं के शासन का गवाह भी रहा है
आपको बता दें, बयाना का किला कई शताब्दियों पुराना है और इसका निर्माण प्राचीन काल में करवाया गया था. इसे अनेको राजाओं के शासनकाल से जोड़ा जाता है. इस किले का उपयोग मुगलों और राजपूतों के लिए एक महत्वपूर्ण रक्षा स्थान के रूप में किया जाता था. कई युद्धों और आक्रमणों के बावजूद यह किला आज भी अपने गौरव को संजोए हुए खड़ा है.
किले में है प्राचीन शिव मंदिरइस किले की गाथाएं इसकी दीवारों में बसी हुई हैं. जो वीरता पराक्रम और संघर्ष की कहानियां कहती हैं. किले के अंदर स्थित यह प्राचीन शिव मंदिर धार्मिक आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है.यहां आने वाले श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही भूतिया बावड़ी को रहस्यमयी और रहस्यों से भरा स्थान माना जाता है. इसकी गहराइयों और अंधेरे गलियारों को देखकर यह स्थान एक अलग ही रोमांचक अनुभव कराता है.
पौराणिक महत्व भी है इस किले काइसके अलावा किले में भीम लाइट भी मौजूद है. ऐसा माना जाता है, कि इस स्थान का संबंध महाभारत काल से है और इसे भीम द्वारा निर्मित बताया जाता है. यह स्थान न केवल ऐतिहासिक बल्कि पौराणिक महत्व भी रखता है. इस किले की स्थापत्य कला अद्भुत है. विशाल पत्थरों से बनी इसकी दीवारें इसे अजेय बनाती हैं. यहां मौजूद नक्काशीदार दरवाजे गुप्त सुरंगें और विशाल प्राचीरें इसे एक अनूठा ऐतिहासिक स्मारक बनाती हैं.
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है किलाआज भी यह किला इतिहास प्रेमियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी प्राचीनता अद्भुत वास्तुकला और गौरवशाली इतिहास इसे राजस्थान के महत्वपूर्ण किलों में से एक बनाते हैं. यहां आने वाले सैलानी इसकी भव्यता और रहस्यमयी स्थलों को देखकर रोमांचित हो उठते हैं. बयाना का किला न केवल एक ऐतिहासिक धरोहर है. बल्कि यह वीरता और पराक्रम का प्रतीक भी है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 15:04 IST
homeajab-gajab
बयाना का किला, जिसका है गौरवशाली इतिहास, महाभारत काल से भी है इस जगह का संबंध