Diwali 2024 train pataka back after 15 years special attraction sa

राजस्थान: दीपावली का पर्व इस बार काफी लोगों को अपना बचपन याद दिलाने वाला है. ऐसा इसलिए क्योकि बाजारो में इस बार 90 के दशक के पटाखे यानि की 15-15 साल पहले जो पटाखे जलाए जाते थे. वह मार्केट में दुबारा आना शुरू हो चुके हैं. जिसमें काफी खास रहने वाली है. वह ट्रेन जिसको बचपन में इस पटाखे को फोड़ने के लिए एक सीरे से दूसरे सिरे लस्सी बांधनी पडती है फिर जाकर कहीं यह पटाखा फोडा जा सकता है, तो आप समझ सकते हैं कि इस दिवाली पटाखो के लिहाज से राजस्थान में यह पटाखे काफी खास रहने वाले है.
बता दें कि पटाखा व्यवसायी विकास चांडक खुद कहते भी है कि ग्राहकों को जब यह पटाखा दिखाया जाता है तो वह एक बार तो अपने पुराने उन दिनो में चले जाते हैं कि किस तरह वह इन पटाखों को फोडा करते थे और जब उनके बच्चे इन पटाखों को फोडेंगे तो शायद हो सकता है. उनका बचपन से जुडीं वह सारी मेमोरिस यह पटाखे याद दिलाने वाले है. लोकल-18 की टीम ने बाजार में आए 90 के दशक के पटाखो के बारे में जाना और इस दौरान एक पटाखा ऐसा भी देखने को मिला जो आपकी सेल्फी भी लेने वाला है.
90 के दशक की यह खास ट्रेन वाला पटाखा विकास चांडक ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए यह 90 के दशक के पटाखे जो आए है. यह एक तरह से सपने से जागने वाली बात हो गई है. उस वक्त पटाखे फोड़ने का जो तरीका हुआ करता था काफी खास था. बचपन में खुद में यह पटाखा फोड़ चुका हूं कि एक सीरे से लस्सी लगाकर दूसरे सिरे पर बांधते थे. उसके बीच छोटा सा पटाखा जो की ट्रेन की आवाज में आता है. वहीं, पटाखा 15 साल बार दोबारा मार्केट में लॉन्च हुआ है. पहले यह छोटी डिब्बे में आते थे मगर अब बडे पैकेट में आते है. 15 साल बाद लॉन्च करने की वजह यही है कि यह बताना की ओल्ड इज गोल्ड ही रहता है.
ग्राहक हैरान होकर पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ये पटाखा फिर से आ गया है. जब ग्राहक इन पटाखों को देखते हैं तो हैरान हो जाते हैं और कई बार ये भी पूछते हैं कि क्या वाकई यही पटाखा फिर से मार्केट में आ गया है. इस पटाखे ने एक तरह से ग्राहकों के बचपन को जिंदा करने का काम किया है. लोगों की काफी भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं. वो खुद भी काफी उत्साहित होते हैं कि इस बार मैं भी ये पटाखा फोड़ूंगा या अपने पोते-पोतियों या बच्चों को ये पटाखे फोड़ते देखूंगा तो एक तरह से उनका बचपन फिर से सजता नजर आएगा.
Diwali 2024: इस दीपावली, 10 मिनट में बनाएं मथुरा स्टाइल पेड़ा! जानें आसान रेसिपी
ये खास पटाखा आपकी सेल्फी लेगा. इन पटाखों के साथ ही कुछ खास नए पटाखे भी आए हैं जिनमें एक अलग तरह का मोर है जो चार फीट तक अपना रेडिएशन चलाता है. इसके साथ ही आजकल सभी को सेल्फी लेने का बड़ा क्रेज है ऐसे में ये पटाखा जिसका नाम ही सेल्फी स्टिक है लोगों को ये पटाखा फोड़ते हुए सेल्फी लेने का अहसास दिलाने वाला है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 23:33 IST