Rajasthan
छुट्टी का मज़ा भी फीका! ओसियां बस स्टैंड पर पर्यटक महिला ने उठाया शौचालय की बंदी का सवाल, वीडियो वायरल

ओसियां बस स्टैंड पर पर्यटक महिला ने उठाया शौचालय की बंदी का सवाल, वीडियो वायरल
जोधपुर : सोशल मीडिया पर इन दिनों ओसियां बस स्टैंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला प्रशासन से सवाल करती नजर आ रही है “जब छुट्टी के दिन शौचालय बंद रहते हैं, तो हम जाएं कहां?” यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और शहर में स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ओसियां बस स्टैंड पर बने सार्वजनिक शौचालय के बाहर ताला लटका हुआ है .
homevideos
ओसियां बस स्टैंड पर पर्यटक महिला ने उठाया शौचालय की बंदी का सवाल, वीडियो वायरल




