कई घंटों तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार, भिड़ता रहा लालची परिवार, पुलिस के पहरे में निकली अर्थी

Last Updated:March 19, 2025, 11:34 IST
Rajsamand News: मृतक के दत्तक पुत्र शांति लाल सालवी ने बताया कि लक्ष्मी बाई के कोई संतान नहीं थी. मंगलवार दोपहर जब शव यात्रा ले जाने लगे, तभी उनके करीबी रिश्तेदारों ने अर्थी को घेर लिया और जमीन के बंटवारे की मा…और पढ़ें
राजसमंद में पुलिस के पहरे में अंतिम यात्रा निकाली गई.
हाइलाइट्स
जमीन विवाद के कारण अंतिम संस्कार में देरी हुई.पुलिस की निगरानी में अर्थी रवाना की गई.मृतका के परिजनों ने जमीन बंटवारे की मांग की.
राजसमंदः राजस्थान के राजसमंद जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई. यहां एक महिला के शव का कई घंटों तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका. वजह मृतक का परिवार खुद बना. परिवार के लोग जमीनी बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ते रहे, और अर्थी आंगन में पड़ी रही. नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ गया. काफी समझाइश के बाद पुलिस के पहरे में अर्थी शमशान घाट के लिए रवाना की गई.
राजसमंद जिला मुख्यालय के पर नौगामा गांव में पांच साल पुराने जमीन विवाद का फैसला करवाने को लेकर मृतका के सगे सम्बंधियों ने अंतिम यात्रा को ही रोक दिया. करीब 1 घंटे का अर्थी को जमीन पर रखा दिया. बाद में सूचना पर पहुंची कांकरोली पुलिस ने समझाइश देकर पहरे में अंतिम यात्रा निकालवाई. जानकारी के मुताबिक कांकरोली थाना क्षेत्र के एमडी पंचायत के नौगामा में मंगलवार को 75 साल वृद्धा लक्ष्मी बाई सालवी का निधन हो गया. दोपहर में जब शव यात्रा निकाली जा रही थीं, तो मृतका के परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर अर्थी को घेर लिया और जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया.
यह भी पढे़ंः किसान का 2 रुपए वाला देसी जुगाड़, फसल को छू भी नहीं पाएंगे कीड़े-मकोड़े, बस करना होगा ये काम
स्थिति यहां तक बिगड़ गई कि अर्थी को कंधे से उतारकर नीचे रखना पड़ा और अंतिम संस्कार में शामिल लोग वहां से जाने लगे. मृतका के दत्तक पुत्र शांति लाल सालवी ने बताया कि लक्ष्मी बाई के कोई संतान नहीं थी. वह बचपन से लक्ष्मी बाई के पास ही बड़ा हुआ. मंगलवार दोपहर जब शव यात्रा ले जाने लगे, तभी उनके निकट परिजनों ने अर्थी को घेर लिया और जमीन के बंटवारे की मांग करने लगे.
विवाद इतना बढ़ गया कि करीब एक घंटे तक अर्थी घर के बाहर ही पड़ी रही. परिजनों के इस कृत्य से समाज के अन्य लोग भी आक्रोशित हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव के लोगों ने कांकरोली पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कांकरोली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस की निगरानी में अर्थी को रवाना किया गया. पुलिस के दखल के बाद ही वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया.
Location :
Rajsamand,Rajsamand,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 11:34 IST
homerajasthan
कई घंटों तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार, भिड़ता रहा लालची परिवार, फिर…