Rajasthan
The future of green hydrogen policy hangs in Rajasthan | राजस्थान में अधर में लटका ग्रीन हाइड्रोजन नीति का भविष्य, अटक न जाए लाखों करोड़ रुपए का निवेश
जयपुरPublished: Mar 10, 2023 05:28:05 pm
इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों को डर है कि अगर नीति को एक महीने में मंजूरी नहीं मिली तो राज्य में होने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार के लिए आगे बढ़ना मुश्किल होगा।
Demo Pic
राजस्थान सरकार ने अभी तक हरित हाइड्रोजन नीति को लागू नहीं किया है जो छह महीने से अधिक समय से मसौदा स्तर पर है। ऐसे में 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश का भाग्य अधर में लटक गया है क्योंकि राज्य राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरआरईसीएल) के साथ पांच कंपनियों ने पहले ही 2610 किलो-टन ग्रीन हाइड्रोजन की परियोजनाएं स्थापित करने के लिए पंजीकरण करा लिया है, जिससे लगभग 4 लाख-करोड़ का संचयी निवेश प्राप्त होगा।