रीना रॉय के गाने पर लड़की ने किया जोरदार डांस, ‘जा रहे जा ओ हरजाई’ पर नागिन सी बलखाईं

रीना रॉय के गाने पर लड़की ने किया जोरदार डांस, ‘जा रहे जा ओ हरजाई’ पर नागिन सी बलखाईं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंफ्लूएंसर जानी-मानी एक्ट्रेस रीना रॉय के सुपरहिट गाने को रीक्रिएट करती हैं. उन्होंने ऐसा धुआंधार डांस किया कि वीडियो वायरल हो गया. इंफ्लूएंसर ने रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म कालीचरण के गाने ‘जा रहे जा ओ हरजाई’ पर रील बनाई. जिसमें वह रीना रॉय की तरह पिंक कॉस्ट्यूम कैरी करती हैं और बिल्कुल रीना जैसे स्टेप्स भी फॉलो करती हैं. इस क्लिप को फैसं भी काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में ढेर सारे कमेंट्स हैं. आप भी देखिए ये वायरल क्लिप.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रीना रॉय के गाने पर लड़की ने किया जोरदार डांस, ‘जा रहे जा ओ हरजाई’ पर नागिन सी बलखाईं




