इंडिगो क्राइसिस: क्रू संकट से हड़कंप, जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की 11 फ्लाइटें रद्द; यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

जयपुर. राजस्थान के जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर तक इंडिगो एयरलाइंस की 11 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. क्रू मेंटेनेंस स्टाफ की कमी के कारण यह फैसला लिया गया, जिससे हजारों यात्री परेशान हो गए. सुबह से ही एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, और कई यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स या रिफंड की प्रतीक्षा में घंटों इंतजार करना पड़ा. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करें और समय पर पहुंचें.
एयरपोर्ट पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. दिल्ली जाने वाले एक व्यवसायी राजेश मेहता ने कहा कि मेरा 11:35 बजे का फ्लाइट 6E-130 रद्द हो गया. मीटिंग मिस हो गई, और अब अगली फ्लाइट के लिए 5 घंटे इंतजार करना पड़ेगा. इंडिगो को पहले सूचना देनी चाहिए थी. इसी तरह, गोवा जाने वाली एक फैमिली ने बताया कि उनकी छुट्टियां बर्बाद हो गईं. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायतें दर्ज की है. एयरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहीं, और कुछ जगहों पर हल्का हंगामा भी हुआ. रविवार को इंडिगो की उड़ानें सुबह से दोपहर तक रद्द की गईं, जो विभिन्न शहरों के लिए थीं.
रद्द हुई फ्लाइट्स की पूरी लिस्ट
5:35 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट 6E-839
5:45 बजे गोवा की फ्लाइट 6E-6977
6:10 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-752
6:40 बजे गुवाहाटी की फ्लाइट 6E-748
7:20 बजे मुंबई की फ्लाइट 6E-6592
7:35 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-207
7:40 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट 6E-6503
9:05 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-6247
9:55 बजे चेन्नई की फ्लाइट 6E-5362
11:00 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-6568
11:35 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-130
सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्टॉफ तैनात
इंडिगो प्रबंधन के मुताबिक क्रू की कमी एक अस्थायी समस्या है, जिसे हम जल्द हल कर लेंगे. प्रभावित यात्रियों को पूर्ण रिफंड या वैकल्पिक फ्लाइट का विकल्प दिया जा रहा है. हम यात्रियों की असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हैं. कंपनी ने ऐप और वेबसाइट पर रीयल-टाइम अपडेट देने का आश्वासन दिया. जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि रद्द फ्लाइट्स के कारण स्लॉट्स खाली हैं, लेकिन अन्य एयरलाइंस जैसे स्पाइसजेट और एयर इंडिया की उड़ानें सामान्य चल रही हैं. सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है.



