the girl students learned the nuances of acting and theater | 10 दिवसीय वर्कशॉप में छात्राओं ने सीखी एक्टिंग और थिएटर की बारिकियां
जयपुरPublished: Dec 21, 2022 06:10:03 pm
गांधी सर्किल स्थित कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के पब्लिक स्पीकिंग व थिएटर क्लब की ओर से 10 दिवसीय थिएटर व एंकरिंग कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षक के रूप में थिएटर आर्टिस्ट व एक्टर हर्षवर्धन चतुर्वेदी ने छात्राओं को थियेटरीकल गेम्स, साउंड और एक्टिंग के बारे में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया।
10 दिवसीय वर्कशॉप में छात्राओं ने सीखी एक्टिंग और थिएटर की बारिकियां
जयपुर। गांधी सर्किल स्थित कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के पब्लिक स्पीकिंग व थिएटर क्लब की ओर से 10 दिवसीय थिएटर व एंकरिंग कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षक के रूप में थिएटर आर्टिस्ट व एक्टर हर्षवर्धन चतुर्वेदी ने छात्राओं को थियेटरीकल गेम्स, साउंड और एक्टिंग के बारे में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया। 50 छात्राओं के साथ शुरू हुई कार्यशाला में अभिनय की बारीकियों के साथ तरह-तरह की गतिविधियां कराई गई। जिसमें शारीरिक मुद्रा, तरह-तरह की आवाज, क्राफ्ट आदि शामिल रहीं।