पड़ोस के लड़के से दिल लगा बैठी थी युवती, मोबाइल पर हर दिन होती थी बात, मगर मोबाइल के टेंशन में हो गया कांड!

हाइलाइट्स
प्रेमी से बात करने पर परिजनों ने लिया लड़की का मोबाइल. मोबाइल लेने के अगले दिन नहर में मिली लड़की की लाश. प्रेमी पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार में मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र भलूई रसूल गांव के नहर में एक छात्रा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी ओर लड़की का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मामले में पुलिस ने लड़की के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लड़की की पहचान सितुआरी रामपुर के रहने वाले राजकुमार राम की बेटी जूली के रूप में हुई है.
दरअसल, मृतका लड़की के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को घर के लोग धान रोपने गये थे, जब घर लौटे तो उनकी बहन जूली घर पर नहीं थी. काफी ढूंढने के बाद उसका कोई अता पता नहीं मिला. जूली बीए पार्ट 2 में पढ़ती थी. इसके बाद बुधवार को सुबह में साहेबगंज थाना में उसके प्रेमी सोनू राम और उसके परिवार के खिलाफ लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया. वहीं, जब वैशाली नहर से लड़की की लाश मिली, तब परिजनों ने ये आरोप लगाया कि प्रेमी ने ही उसकी हत्या करके उसकी लाश नहर में फेंक दिया है.
मृतका के भाई ने बताया कि दरअसल जूली का पड़ोस के ही सोनू राम से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इसकी जानकारी मिली तो जूली का मोबाइल छीन लिया गया. वहीं, मोबाइल छीने जाने के बाद सोनू ने उसका अपहरण करके उसकी हत्या कर नहर में लाश फेंक दी. फिलहाल पुलिस सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामले में सरैया के SDPO कुमार चंदन ने फोन पर बताया कि युवक ने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारी है, लेकिन हत्या करने की बात से इनकार कर रहा है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, और मामले की जांच की जा रही है. वहीं लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है.
Tags: Bihar News, Love affair, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:54 IST