गैराज के बाहर यूं कार धो रही थी लड़की, लोगों को बताया रेट, सुनते ही लग गई गाड़ियों की भीड़
कहते हैं ना कि जो दिखता है, वो ही बिकता है. अगर आपके पास काफी अच्छी क्वालिटी की चीज है लेकिन आपको उसे बेचने का सही तरीका नहीं पता, तो आपकी चीज बेकार हो जाएगी. ऐसे कई आइटम्स हैं, जो थे तो काफी अच्छे. लेकिन सही से मार्केटिंग ना होने की वजह से वो चल नहीं पाए. कई बार ब्रांडेड चीजें भी सही मार्केटिंग ना होने की वजह से फेल हो जाती है.
मार्केटिंग का महत्व जिसे पता चल गया, वो अपनी खराब चीज भी धड़ल्ले से बेच लेता है. सोशल मीडिया पर सही मार्केटिंग का ऐसा ही एक नमूना लोगों के साथ शेयर किया गया. कोटा के एक कार वॉशिंग सेंटर ने अपनी दुकान की पब्लिसिटी के लिए एक लड़की को हायर किया. लड़की ने जब ग्राहकों के साथ रेट शेयर किया तो दुकान के बाहर भीड़ ही लग गई.
ऐसे कपड़ों में की धुलाईराम भाई वॉशिंग सेंटर के मालिक ने अपने दुकान में कार धोने के लिए एक लड़की को ही रख लिया. लड़की भी सड़क के किनारे ब्लैक कलर की शॉर्ट्स पहनकर कार धोती नजर आई. जब लड़की से गाड़ी धुलाई का रेट पूछा गया तो उसने बताया कि कार की धुलाई सौ तो बाइक की धुलाई मात्र बीस रुपए में हो जाती है. इसके बाद दुकान के बाहर गाड़ियों की भीड़ ही लग गई.