स्कर्ट पहनकर बैठी थी लड़की, सामने थे बूढ़े अंकल, चुपके से लेने लगे पैरों की फोटो, बोली- आप मेरे….

Last Updated:April 16, 2025, 07:20 IST
Man Take Girl Photo: वायरल हो रहे वीडियो में लड़की शख्स के पास पहुंची है और कहती है, ‘अपना गैलरी खोलिए. गैलरी खोलिए. अंकल ये क्या है. आप ये क्या कर रहे हैं. आप क्यों ले रहे हो आप मेरी पिक्चर्स..
लड़की की फोटो खींच रहा था बूढ़ा शख्स.
हाइलाइट्स
बूढ़े शख्स ने खींची लड़की के पैरों की फोटो.लड़की ने तुरंत डिलीट कराए फोटो.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
माउंट आबूः राजस्थान के माउंट आबू जिले में एक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक अधेड़ उम्र के शख्स एक लड़की की फोटो खींच रहा था, जिसको लेकर लड़की भड़क गई. शख्स ने लड़की के पैरों की तस्वीर खींच ली थी. लड़की को जैसे ही भनक लगी, वो शख्स के पास पहुंच गई और उसका फोन चेक करने लगी, जिसमें उसे अपने पैरों की तस्वीर मिली. वहीं लड़की ने असहज होने पर अपने घरवालों को घटना की सूचना दी. इस बात की जैसे ही जानकारी मिली, परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों ने अधेड़ को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद उन्होंने शख्स के फोन से फोटो डिलीट करवाया. बताया जा रहा है कि यह घटना आबू के देलवाड़ा जैन मंदिर की है.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लड़की शख्स के पास पहुंची है और कहती है, ‘अपना गैलरी खोलिए. गैलरी खोलिए. अंकल ये क्या है. आप ये क्या कर रहे हैं. आप क्यों ले रहे हो आप मेरी पिक्चर्स. नहीं आप क्यों ले रहे हो? आप मेरे पैरों की पिक्चर्स ले रहे हो. कब से आप देख रहे हो. शर्म आती है. इधर मंदिर है और आप पिक्चर्स ले रहे हो. एक लगाऊं क्या? अभी डिलीट किया आपने. एक लगाऊं क्या.’
शुरू में शख्स ने फोटो लेने वाली बात से इनकार करता रहा. लेकिन लड़की ने शख्स के फोन पर जैसे ही उसकी गैलरी खोलवाई, उसमें उसके फोटो दिखे, जिससे की वो भड़क गई. सोशल मीडिया पर शख्स के खिलाफ लोगों ने जमकर भड़ास निकाली है और लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
First Published :
April 16, 2025, 07:20 IST
homerajasthan
स्कर्ट पहनकर बैठी थी लड़की, सामने थे बूढ़े अंकल, चुपके से ले ली पैरों की फोटो